वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए भी बड़ी घोषणाएं कर इस वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। वित्तमंत्री ने बजट के दौरान अपनी घोषणा में कहा कि आदिवासी स्कूलों में 38 हजार से ज्यादा भर्तियां की जाएंगी। साथ ही आदिवासी विद्यार्थियों के लिए 740 एकलव्य स्कूल भी खोले जाएंगे। इससे आदिवासी क्षेत्र में एजुकेशन पर और ज्यादा फोकस हो सकेगा और शिक्षा का दायरा भी बढ़ेगा।
740 एकलव्य मॉडल स्कूल, 38,800 शिक्षकों और स्टाफ की भर्ती
आम बजट 2023-24 में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है। वित्तमंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए ट्राइबल मिशन के लिए 3 साल में 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन की घोषणा की। आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल खोलने की घोषणा भी वित्तमंत्री सीतारमण ने की है। इन स्कूलों में 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण ने पांचवां आम बजट पेश करते हुए ये घोषणा की है।
PMPBTG विकास मिशन मौजूदा वित्त वर्ष में ये 7 फीसदी है जबकि साल 2023-24 में 6 से 6.8 फीसदी विकास का अनुमान जताया है। बजट पेश करते हुए हुए वित्तमंत्री ने कहा कि विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।