Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आने वाले वर्षों में इस इंडस्ट्री का रहेगा जलवा, दोगुनी ग्रोथ से दौड़ेगी विकास की मालगाड़ी

आने वाले वर्षों में इस इंडस्ट्री का रहेगा जलवा, दोगुनी ग्रोथ से दौड़ेगी विकास की मालगाड़ी

E-Commerce Industry Growth: आने वाले वर्षों में कुछ खास इंडस्ट्री में रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिल सकती है, जिस तरह से भारत में इंटरनेट की स्पीड को लेकर क्रांति आई है, वह जल्द ही विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

Edited By: India TV Paisa Desk
Updated on: April 11, 2023 13:09 IST
E commerce industry growth is very good- India TV Paisa
Photo:FILE आने वाले वर्षों में इस इंडस्ट्री का रहेगा जलवा

E-Commerce Industry: जब से भारत में जियो ने 4G लॉन्च किया है, ऑनलाइन मार्केट की ग्रोथ में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है। अब तो देश के कुछ शहरों में 5G भी लॉन्च हो चुका है। जैसे-जैसे इंटरनेट की स्पीड शहरों में बढ़ती जा रही है, ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इसका असर अब पूरे ई-कॉमर्स इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांडों के साथ-साथ छोटे शहरों में निरंतर वृद्धि के साथ भारत के ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री का वित्त वर्ष 2023 में कुल शिपमेंट 4 अरब तक पहुंच गया है। मंगलवार को दी गई रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत का ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स स्पेस वित्त वर्ष 2028 तक 20 प्रतिशत की न्यूनतम चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) पर 10 अरब शिपमेंट से अधिक होने की राह पर है। तीव्र प्रतिस्पर्धा के खतरों के बावजूद दिल्लीवरी ई-लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में एक बड़े अंतर से सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।

रिकॉर्ड ग्रोथ की संभावना

रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के पार्टनर मृगांक गुटगुटिया ने कहा कि ई-कॉमर्स/इंटरनेट क्षेत्रों में वित्त पोषण की बाधाओं के बावजूद, ई-लॉजिस्टिक्स खिलाड़ियों के लिए उच्च विकास के अवसर उपलब्ध हैं, चाहे वह डी2सी या बड़े सामान या गैर-ईकॉमर्स सेगमेंट में हो। अगले कुछ वर्षों में सभी चैनलों के डी2सी ब्रांडों के कुल जीएमवी में 35 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसमें डॉट कॉम का इस वृद्धि में महत्वपूर्ण हिस्सा है।

कैलेंडर वर्ष 2027 तक सभी चैनलों पर डी2सी ब्रांडों से कुल 33 अरब डॉलर का जीएमवी उत्पन्न होने की उम्मीद है। जो कंपनी मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए मजबूत क्षमताओं और पेशकशों का निर्माण करती हैं, वे इस चुनौतीपूर्ण समय में मौलिक रूप से अधिक मजबूत होंगी और लॉन्ग-टर्म बाजार हिस्सेदारी के लिए बेहतर स्थिति में होंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement