Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में बंद हुई ये मशहूर ईकॉमर्स कंपनी, चीन से कनेक्शन के आरोप के बीच समेटा अपना कारोबार

भारत में बंद हुई ये मशहूर ईकॉमर्स कंपनी, चीन से कनेक्शन के आरोप के बीच समेटा अपना कारोबार

कंपनी अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी पाने में मदद करेगी और जिन्हें नौकरी नहीं मिलती है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा

Edited By: India TV Paisa Desk
Updated on: December 19, 2022 13:09 IST
Shopee - India TV Paisa
Photo:FILE

Shopee 

Highlights

  • ई-कॉमर्स कंपनी शॉपी ने सोमवार को भारत में अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की
  • कंपनी ने कुछ ही महीने पहले भारतीय बाजार में कदम रखा था
  • कंपनी ने फरवरी में फ्रांस में भी अपना कारोबार बंद कर दिया था

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के बीच ई-कॉमर्स कंपनी शॉपी ने सोमवार को भारत में अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की। कंपनी ने कुछ ही महीने पहले भारतीय बाजार में कदम रखा था। कंपनी का परिचालन सिंगापुर की सी लि. कर रही है। कंपनी ने फरवरी में फ्रांस में भी अपना कारोबार बंद कर दिया था। शॉपी ने एक बयान में कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में अनिश्चितताओं को देखते हुए हमने भारत में अपना कामकाज बंद करने का फैसला किया है।’’

Shopee 

Image Source : SHOPEE
Shopee 

सूत्र के अनुसार, कंपनी अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी पाने में मदद करेगी और जिन्हें नौकरी नहीं मिलती है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। सिंगापुर में पंजीकृत सी ग्रुप के गरेना फ्री फायर सहित 54 चीनी ऐप पर सरकार के प्रतिबंध लगाने के एक महीने बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। गैर-सरकारी संगठन प्रहार ने आरोप लगाया है कि सी लिमिटेड को चीनी इंटरनेट दिग्गज टेनसेंट नियंत्रित कर रही है।

प्रहार के अध्यक्ष अभय मिश्रा ने कहा, ‘‘टेनसेंट नियंत्रित एसईए लिमिटेड का शॉपी और गरेना फ्री फायर का कामकाज बंद कर पूरी तरह से भारत से निकलने का निर्णय चीनी-नियंत्रित कंपनियों के खिलाफ हमारी लड़ाई की पुष्टि है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement