Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत को मिली बड़ी सफलता, 8400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ये विदेशी कंपनी

सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत को मिली बड़ी सफलता, 8400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ये विदेशी कंपनी

नीदरलैंड्स की एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स अगले कुछ सालों में भारत में अपनी आरएंडडी गतिविधियों को दोगुना करने के लिए एक अरब डॉलर (8400 करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश करने की योजना बना रही है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 11, 2024 23:50 IST, Updated : Sep 11, 2024 23:50 IST
भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी ये कंपनी
Photo:FREEPIK भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी ये कंपनी

NXP Semiconductors to invest $1 Billion in India: भारत धीरे-धीरे खुद को सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने में जुटा हुआ है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज सेमीकॉन 2024 समिट का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में हिस्सा लिया और अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए कहा, ''हम चाहते हैं कि दुनिया के हर डिवाइस में भारत में बनी चिप हो।'' इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि एक विदेशी कंपनी भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारी-भरकम निवेश करने का प्लान बना रही है।

भारत में 8400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी नीदरलैंड्स की ये कंपनी

जी हां, नीदरलैंड्स की एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स अगले कुछ सालों में भारत में अपनी आरएंडडी गतिविधियों को दोगुना करने के लिए एक अरब डॉलर (8400 करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश करने की योजना बना रही है। एनएक्सपी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ कर्ट सीवर्स ने बुधवार को सेमीकॉन इंडिया 2024 में कहा कि कंपनी पूरी इंडस्ट्री के साथ जुड़ रही है।

भारत में 50 साल से काम कर रहा है एनएक्सपी

कर्ट सीवर्स ने कहा, “इस संदर्भ में, एनएक्सपी अगले कुछ सालों में भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास की कोशिशों बढ़ाकर को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो एक अरब डॉलर से ज्यादा है।” सीवर्स ने कहा कि एनएक्सपी भारत में करीब 50 साल से मौजूद है। उन्होंने कहा, “हमारे पास करीब 3,000 कर्मचारी और इंजीनियर हैं। हमने दुनिया के लिए कुछ सबसे लेटेस्ट सेमीकंडक्टर डिवाइस डिजाइन किए हैं। भारत में, मैं अब जो बदलाव देख रहा हूं, वो ये है कि भविष्य के लिए, हम न सिर्फ भारत में भारत के लिए काम करेंगे बल्कि भारत में दुनिया के लिए भी काम करेंगे।”

रेनेसस इलेक्ट्रॉनिक्स ने सीजी पावर के साथ की साझेदारी

उद्घाटन सत्र के दौरान, रेनेसस इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ हिदेतोशी शिबाता ने कहा कि कंपनी ने असेंबली और टेस्टिंग सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए सीजी पावर के साथ साझेदारी की है। उन्होंने कहा कि रेनेसस की योजना अगले साल तक भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की है। 

विकसित भारत का आधार होगी सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रणधीर ठाकुर ने कहा कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री 2047 तक ‘विकसित भारत’ का आधार होगा। उन्होंने कहा, “हम इस यात्रा के हिस्से के रूप में 50,000 नौकरियां पैदा करेंगे, जो अभी शुरुआत है।”

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement