Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कश्मीर पर ट्वीट : Hyundai, Pizzahut और KFC के बाद अब Suzuki, Domino's और Honda ने माफी मांगी

कश्मीर पर ट्वीट : Hyundai, Pizzahut और KFC के बाद लिस्ट में जुड़े नए नाम, अब Suzuki, Domino's और Honda ने माफी मांगी

डोमिनोज इंडिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और वह ‘‘25 साल से भी अधिक समय से इसे घर मानती आ रही है और देश की जनता, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना के प्रति सम्मान का भाव रखती है।’’

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 09, 2022 11:38 IST
Dominos, Honda

Dominos, Honda

Highlights

  • भारत में कारोबार कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर पाकिस्तान प्रेम भारी पड़ता दिख रहा है
  • हुंडई, किआ, केएफसी और पिज्जाहट के बाद अब डोमिनोज और होंडा भी विवाद में फंसी
  • कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है

नयी दिल्ली। भारत में कारोबार कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर पाकिस्तान प्रेम भारी पड़ता दिख रहा है। रविवार से शुरू हुए विवाद में हुंडई, किआ, केएफसी और पिज्जाहट का नाम सामने आने के बाद अब डोमिनोज और होंडा भी विवाद में फंस गई हैं। पिज्जा कंपनी डोमिनोज और जापानी कार विनिर्माता कंपनी होंडा ने अपने पाकिस्तानी कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है। 

डोमिनोज इंडिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और वह ‘‘25 साल से भी अधिक समय से इसे घर मानती आ रही है और देश की जनता, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना के प्रति सम्मान का भाव रखती है।’’ पिज्जा श्रृंखला ने कहा, ‘‘हम यहां उसकी (भारत की) विरासत को हमेशा के लिए संरक्षित करने के लिए खड़े हैं। देश हमें जो भी देता है हम उसका सम्मान करते हैं।’’ 

कंपनी ने आगे कहा, ‘‘देश के बाहर वाले डोमिनोज के सोशल मीडिया हैंडल पर प्रकाशित अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हमें खेद है और हम क्षमा चाहते हैं।’’ होंडा कार्स इंडिया की कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने ट्विटर पर बयान पोस्ट किया, ‘‘ होंडा हर उस देश के कानूनों और भावनाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें वह काम करती है। किसी भी तरह की ठेस पहुंचने के लिए हमें खेद है।’’ 

कंपनी ने कहा, ‘‘किसी भी सहयोगी, डीलर अथवा हितधारक द्वारा इसके विरोधाभासी बयान कंपनी की नीति के अनुरूप नहीं है।’’ अन्य कई वैश्विक कंपनियों ने पाकिस्तान में अपने कारोबारी सहयोगियों द्वारा ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ के समर्थन में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के लिए माफी मांगी है। इन पोस्ट का भारत में विरोध हुआ और उक्त कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार का भी आह्वान हुआ। इस घटनाक्रम के बाद हुंदै, सुजुकी, टोयोटा, केएफसी और पिज्जा हट ने भी इन पोस्ट के लिए माफी मांगी। 

सुजुकी मोटर ने खेद जताया

जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अपने पाकिस्तानी डीलरों एवं कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है। सुजुकी मोटर ने मंगलवार को एक बयान में इस विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना रुख साफ करते हुए कहा, ‘‘इस तरह के असंवेदनशील संचार से भावनाओं को ठेस पहुंचने का हमें गहरा खेद है। हम अपने सभी कारोबारी सहयोगियों को इस संदर्भ में कंपनी की नीति का सख्ती से पालन करने की सलाह देंगे।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement