Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हवाई यात्रियों ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 17 नवंबर को इतने लोगों ने भरी उड़ान

हवाई यात्रियों ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 17 नवंबर को इतने लोगों ने भरी उड़ान

नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि हवाई यात्रा अब ज्यादा लोगों की पहुंच में है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) जैसी योजनाओं की वजह से हासिल हो पाई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 18, 2024 23:06 IST, Updated : Nov 18, 2024 23:06 IST
सर्दियों में भी मांग मजबूत रहने की उम्मीद
Photo:AIR INDIA सर्दियों में भी मांग मजबूत रहने की उम्मीद

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या रविवार को पहली बार पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई। घरेलू हवाई यातायात के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने हवाई यात्रा की है। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार शाम को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट कहा कि 17 नवंबर को भारतीय विमानन क्षेत्र ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया, इस दिन 5,05,412 घरेलू यात्रियों ने एक ही दिन में प्रस्थान किया। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइन कंपनियों ने रविवार (17 नवंबर) को 3,173 उड़ानों का परिचालन किया और 5,05,412 यात्रियों ने इन उड़ानों के जरिए यात्रा की। 

सर्दियों में भी मांग मजबूत रहने की उम्मीद

नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि हवाई यात्रा अब ज्यादा लोगों की पहुंच में है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) जैसी योजनाओं की वजह से हासिल हो पाई है। क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान की शुरुआत अक्टूबर, 2016 में हुई थी। ट्रैवल प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप के वाइस प्रेसिडेंट (एयर कैटेगरी) गौरव पटवारी ने कहा, ‘‘ यात्रियों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह त्योहारी मांग और शादी-ब्याह की शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि सर्दियों में भी मांग मजबूत बनी रहेगी।’’ 

एयरलाइन कंपनियों का समय पर सेवाएं देने का रिकॉर्ड हुआ प्रभावित

हालांकि, हाल के दिनों में अलग-अलग कारणों से एयरलाइन कंपनियों का समय पर सेवाएं देने (ओटीपी) का रिकॉर्ड प्रभावित हुआ है। इंडिगो का ओटीपी रविवार को 74.2 प्रतिशत रहा। इसके बाद अलायंस एयर का 71 प्रतिशत और अकासा एयर का 67.6 प्रतिशत था। अन्य एयरलाइन कंपनियों में स्पाइसजेट और एयर इंडिया का ओटीपी क्रमशः 66.1 प्रतिशत और 57.1 प्रतिशत रहा। 

29 मार्च, 2025 तक चलेगा विंटर प्रोग्राम

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीय एयरलाइन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले विंटर प्रोग्राम में 124 एयरपोर्ट से हर हफ्ते 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी। विंटर प्रोग्राम 27 अक्टूबर, 2024 से शुरू होकर 29 मार्च, 2025 तक जारी रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail