Highlights
- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,899.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
- एनएसई निफ्टी 311.05 अंक यानी 1.8 प्रतिशत गिरकर 17,016.30 पर बंद हुआ
- ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत गिरकर 85.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया
Dollar के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार को 58 पैसे लुढ़क कर अबतक के सबसे निचले स्तर 81.67 (अस्थायी) पर पहुंच गयी। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और निवेशकों में जोखिम से बचने की धारणा से रुपये पर प्रतिकूल असर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि यूक्रेन में भूराजनीतिक तनाव बढ़ने, घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से निवेशकों में जोखिम लेने की धारण प्रभावित हुई है।
रुपया 81.47 पर खुला था
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.47 पर खुला। बाद में यह शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 58 पैसे टूटकर 81.67 के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81.09 पर अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। यह लगातार चौथा दिन रहा जब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखी गयी। इस दौरान रुपये का मूल्य 193 पैसे प्रति डॉलर तक नीचे आ चुका है।
अमेरिकी मुद्रा डॉलर मजबूत होने से गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ''निवेशकों में जोखिम से बचने की भावना और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में वृद्धि तथा मंदी की आशंका के बीच विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार चौथे दिन टूटा।'' इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.46 प्रतिशत चढ़कर 113.71 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों की नजर इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बैठक पर होगी। आरबीआई मौद्रक नीति समीक्षा 30 सितंबर को जारी करेगा। रिजर्व बैंक अधिनियम के तहत गठित मौद्रिक नीति समिति की 38वीं बैठक 28 से 30 सितंबर के दौरान होगी।
कच्चा तेल भी लुढ़का
उधर, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत गिरकर 85.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत टूटकर 57,145.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 311.05 अंक यानी 1.8 प्रतिशत गिरकर 17,016.30 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,899.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।