Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्या आपके पास है CKYC नंबर? बार-बार केवाईसी कराने से मिलेगी मुक्ति, जानें कैसे बनाएं यह कार्ड

क्या आपके पास है CKYC नंबर? बार-बार केवाईसी कराने से मिलेगी मुक्ति, जानें कैसे बनाएं यह कार्ड

Aadhar Card की तरह ही आप अपना सीकेवाईसी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। CKYC कार्ड में आपको एक यूनिक 14 नंबर मिलेगा। इसी नंबर का इस्तेमाल कर बैंक या म्यूचुअल फंड हाउस करेंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 15, 2024 10:16 IST, Updated : Dec 15, 2024 10:16 IST
CKYC- India TV Paisa
Photo:FILE सीकेवाईसी

बैंक में अकाउंट खोलना हो या म्यूचुअल फंड में निवेश, सबसे पहले आपको KYC (अपने ग्राहक को जानो) करना होता है। बैंक इसके लिए तमाम दस्तावेज आपसे लेते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले भी फंड हाउस आपके केवाईसी कराते हैं। वह इसके लिए आपसे पैन, आधार समेत दूसरे दस्तावेज लेते हैं। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो CKYC नंबर बनवा लें। यह बहुत ही आसानी से बनता है। इसके बाद आपको बार-बार केवाईसी कराने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगाी। इस नंबर को होने पर आपको बैंक अकाउंट खोलने या कोई और वित्तीय काम करने में केवाईसी कराने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपके पास CKYC नंबर होगा तो आप घर बैठे SBI में खाता खोल सकते हैं। बैंक यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। आइए जानते हैं कि यह नंबर आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं। 

CKYC क्या है?

भारत में एक केंद्रीकृत डेटाबेस है जो ग्राहकों की KYC जानकारी संग्रहीत करता है। सीधे शब्दों में कहें तो यह आपकी पहचान और व्यक्तिगत जानकारी के लिए एक सुरक्षित डिजिटल वॉल्ट की तरह है। इसलिए, जब आप खाता खोलना या निवेश करना चाहते हैं, तो आपको हर बार अपना KYC करना नहीं करना होगा। बैंक CKYC के जरिये अपनी जरूरत की जानकारी ले लेंगे। CKYC एक यूनिक 14 डिजिटल नंबर है जो आपकी पहचान से जुड़ा होता है ताकि सभी पहचान दस्तावेजों तक आसानी से पहुंचा जा सके। आपको बता दें कि सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट (सीईआरएसएआई) की केंद्रीय रजिस्ट्री भारत सरकार के अधीन एक निकाय है जो केवाईसी रिकॉर्ड के लिए एक केंद्रीकृत भंडार के रूप में कार्य करती है।

CKYC के लाभ

  • बैंक खाता खोलने या नया इन्वेस्टमेंट शुरू करने से पहले हर बार KYC करने की जरूरत नहीं होती है। 
  • आवश्यकता पड़ने पर अपने सीकेवाईसी डेटा को अपडेट किया जा सकता है। 
  • एक ही CKYC नंबर का उपयोग बीमा, म्यूचुअल फंड और शेयर बाजारों जैसे विभिन्न वित्तीय साधनों में किया जा सकता है।
  • सीकेवाईसी वित्तीय कंपनियों को दस्तावेजों को जल्दी और सुरक्षित रूप से सत्यापित करने में सक्षम बनाता है। इससे ​प्रक्रिया तेज होती है।

आप अपना CKYC कैसे बनाएं?

  • CKYC के साथ पंजीकृत एक वित्तीय संस्थान (बैंक, बीमा कंपनी, म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय संस्थान) खोजें।
  • पैन कार्ड, आधार कार्ड और पते के प्रमाण जैसे आवश्यक दस्तावेज जमा करें। 
  • वित्तीय संस्थान आपके दस्तावेजों को जारी करने वाले अधिकारियों के साथ सत्यापित करेगा।
  • सफल सत्यापन के बाद, आपको एक यूनिक 14-अंकीय CKYC नंबर मिल जाएगा। 

आप अपना CKYC नंबर कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले https://www.ckycindia.in/kyc/getkyccard लिंक को खोलें। 
  2. आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें। इसके बार कैप्चा दर्ज करें। 
  3. नेक्स्ट पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 
  4. उस ओटीपी को दर्ज करें। फिर आपके मोबाइल पर एक लिंक आएगा। इसके जरिये आप अपना CKYC कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा। पासवर्ड आपका डेट ऑफ बर्थ होगा। यह DDMMYYYY फारमेट में होगा। इसके बाद आपका सीकेवाईसी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement