Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अपने दम पर उद्यमी द्वारा स्थापित सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनी में टॉप पर हैं ये ब्रांड, सबसे आगे कौन?

अपने दम पर उद्यमी द्वारा स्थापित सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनी में टॉप पर हैं ये ब्रांड, सबसे आगे कौन?

हुरुन की नई सूची में दीप कालरा और राजेश मागो द्वारा स्थापित मेकमाईट्रिप 99,300 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ चौथे स्थान पर है जबकि यशीश दहिया एवं आलोक बंसल द्वारा स्थापित पॉलिसी बाजार छठे स्थान पर है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 18, 2024 22:23 IST, Updated : Dec 18, 2024 22:23 IST
फ्लिपकार्ट, पेटीएम, मैक्स हेल्थकेयर और क्रेड इस बार सूची से बाहर हो गई हैं।
Photo:FREEPIK फ्लिपकार्ट, पेटीएम, मैक्स हेल्थकेयर और क्रेड इस बार सूची से बाहर हो गई हैं।

अपने दम पर मुकाम बनाने वाले उद्यमी द्वारा स्थापित सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनी के तौर पर सुपरमार्केट चेन DMart इस सदी में सबसे आगे है। हुरुन इंडिया की तरफ से बुधवार को जारी लिस्ट में यह बात सामने आई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, राधाकिशन दमानी प्रमोटेड DMart का मूल्यांकन 3.42 लाख करोड़ रुपये है। डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट का मूल्य इस साल 44 प्रतिशत बढ़ा। इसके बाद जोमैटो और तीसरे नंबर पर स्विगी ने अपनी जगह बनाई है।

जोमैटो और स्विगी का मूल्यांकन

खबर के मुताबिक, दीपिंदर गोयल द्वारा स्थापित जोमैटो का मूल्यांकन 190 प्रतिशत बढ़कर 2.51 लाख करोड़ रुपये हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो की प्रतिद्वंद्वी और श्रीहर्ष मजेटी एवं नंदन रेड्डी द्वारा स्थापित स्विगी 1.01 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ तीसरे स्थान पर रही है। पिछले साल भी दमानी की डीमार्ट वर्ष 2000 के बाद अपने दम पर आगे बढ़ने वाली कंपनियों की सूची में शीर्ष पर थी जबकि फ्लिपकार्ट और जोमैटो क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर थीं। पिछले साल शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल रहीं फ्लिपकार्ट, पेटीएम, मैक्स हेल्थकेयर और क्रेड इस बार सूची से बाहर हो गई हैं।

मेकमाईट्रिप और पॉलिसी बाजार का भी है पोजिशन

हुरुन की नई सूची में दीप कालरा और राजेश मागो द्वारा स्थापित मेकमाईट्रिप 99,300 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ चौथे स्थान पर है जबकि यशीश दहिया एवं आलोक बंसल द्वारा स्थापित पॉलिसी बाजार छठे स्थान पर है। भावित सेठ और हर्ष जैन द्वारा स्थापित ड्रीम11 सातवें स्थान और हर्षिल माथुर और शशांक कुमार द्वारा स्थापित रेजरपे नौवें स्थान पर हैं। फाल्गुनी नैयर द्वारा स्थापित ऑनलाइन सौंदर्य प्रसाधन विक्रेता नाइका सूची में 19 महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित व्यवसायों में शीर्ष पर है।

200 कंपनियों में से 66 के मुख्यालय बेंगलुरु में

आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट और हुरुन इंडिया की सहस्राब्दी-2024 की टॉप 200 स्व-निर्मित उद्यमियों की रिपोर्ट में यह लिस्ट दी गई है। साल 2000 के बाद अपने उद्यम स्थापित करने वाले टॉप 200 सेल्फ मेड उद्यमियों के लिए प्रत्यक्ष कर व्यय पिछले वर्ष 10 प्रतिशत घटकर 4,570 करोड़ रुपये रह गया। इन कंपनियों के पसंदीदा स्थान के रूप में बेंगलुरु टॉप पर है जहां शीर्ष 200 कंपनियों में से 66 के मुख्यालय हैं जबकि मुंबई 36 कंपनियों के मुख्यालय के साथ दूसरे स्थान पर है। इन 200 कंपनियों में लगभग 10 लाख लोग कार्यरत हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement