Stock Market के लिए साल 2022 अभी तक बहुत ही उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इस साल अब तक बहुत सारे निवेशकों को नुसकान ही उठाना पड़ा है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी को नुकसान ही हुआ है। कई कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को बंपर कमाई भी कराई है। यानी अगर आप अच्छी कंपनी के शेयर में पैसा लगा सकते हैं तो इस बाजार में भी पैसा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने 11 स्टॉक्स में निवेश करने की सालाह दी। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे ग्लोबल सेंटीमेंट सुधरने पर बाजार में रैली आएगी। ऐसे में इन शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिलेगी। इन कंपनियों के इनेंशियल कॉरपोरेट अर्निंग में भी सुधार देखने को मिल रहा है। तो आइए जानते हैं कि इस दिवाल से लेकर अगली दिवाली तक किन-किन शेयरों पर दांव लगाएं।
कंपनी | मौजूदा Share भाव | टारगेट प्राइस (अगली दिवाली तक) |
Federal bank | 132.95 रुपये | 230 रुपये |
RENUKA SUGAR | 62.10 रुपये | 120 रुपये |
IDFCFIRSTBANK | 56.30 रुपये | 100 रुपये |
CoalIndia | 239.40 रुपये | 500 रुपये |
IOC | 66.30 रुपये | 150 रुपये |
Ashokleyland | 149.90 रुपये | 250 रुपये |
PCJ | 102.00 रुपये | 160 रुपये |
WIPRO | 381.50 रुपये | 600 रुपये |
DLF | 367.30 रुपये | 600 रुपये |
VEDL | 281.35 रुपये | 450 रुपये |
Indianhotel | 325.05 रुपये | 500 रुपये |
सोर्स: आईआईएफएल सिक्योरिटीज
कुछ खास सेक्टर कराएंगे अच्छी कमाई
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार, मौजूदा समय में डॉलर की वैल्यू में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे रुपये में गिरावट आ रही है। वैश्विक बाजार में मंदी की भी चिंता है। इससे घरेलू बाजारों में भी वोलेटिलिटी जारी है। हालांकि, ऐसे हालात हमेशा नहीं रहेंगे। आने वाले समय में स्थिति बेहतर होगी। ऐसे में अभी एक साल के लिए पैसा लगाना होगा। अगर आप दिवाली पर खरीदारी करना चाहते हैं तो फेस्टिव सीजन के लिए आपको कुछ खास स्टॉक या फिर सेक्टर पर नजर बनाकर रखना होगा। इसमें सीमेंट सेक्टर, आईटी, बैंकिंग, फर्टिलाइजर सेक्टर, ऑटो सेक्टर और कंज्यूमर सेक्टर आदि शामिल हैं।