Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सर्दियों में Flights का शेड्यूल DGCA ने किया जारी, 118 एयरपोर्ट से 23,732 फ्लाइट्स भरेंगे उड़ान

सर्दियों में Flights का शेड्यूल DGCA ने किया जारी, 118 एयरपोर्ट से 23,732 फ्लाइट्स भरेंगे उड़ान

विंटर फ्लाइट शेड्यूल 2023 में पिछली ग्रीष्मकालीन शेड्यूल (समर शेड्यूल) में 110 एयरपोर्ट से 22,907 साप्ताहिक फ्लाइट्स के मुकाबले काफी बड़ा ग्रोथ है। गोंदिया एयरपोर्ट साल 2023 की विंटर फ्लाइट शेड्यूल में ऑपरेशन का हिस्सा नहीं होगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: October 24, 2023 8:12 IST
यह शेड्यूल  घरेलू हवाई यात्रा में जोरदार बढ़ोतरी का संकेत देता है।- India TV Paisa
Photo:FREEPIK यह शेड्यूल घरेलू हवाई यात्रा में जोरदार बढ़ोतरी का संकेत देता है।

साल 2023 के लिए विंटर फ्लाइट शेड्यूल  (winter schedule of flights 2023) जारी कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसे जारी करते हुए बताया है कि साल 2023 के लिए घरेलू शीतकालीन कार्यक्रम के तहत 118 एयरपोर्ट को जोड़ने वाली कुल 23,732 साप्ताहिक फ्लाइट्स होंगी। यह शेड्यूल  घरेलू हवाई यात्रा में जोरदार बढ़ोतरी का संकेत देता है। 29 अक्टूबर, 2023 से 30 मार्च, 2024 तक प्रभावी रहने वाला यह शेड्यूल लगातार दो सालों तक कम घरेलू उड़ान संचालन के बाद एक उल्लेखनीय सुधार का प्रतीक है।  IANS की खबर के मुताबिक,डीजीसीए के मुताबिक, इस शीतकालीन कार्यक्रम (winter schedule of flights) की असाधारण विशेषताओं में से एक वीकली डिपार्चर में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

समर शेड्यूल के मुकाबले बड़ी ग्रोथ

खबर के मुताबिक, यह पिछली ग्रीष्मकालीन शेड्यूल (समर शेड्यूल) में 110 एयरपोर्ट से 22,907 साप्ताहिक फ्लाइट्स के मुकाबले काफी ग्रोथ दर्शाता है। डीजीसीए (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 118 एयरपोर्ट में से भटिंडा, जैसलमेर, लुधियाना, नांदेड़, शिवमोगा, सलेम, उत्केला, हिंडन और जीरो शेड्यूल एयरलाइनों द्वारा प्रस्तावित नए अतिरिक्त एयरपोर्ट हैं। हालांकि, गोंदिया एयरपोर्ट साल 2023 की विंटर फ्लाइट शेड्यूल में ऑपरेशन का हिस्सा नहीं होगा। खबर में कहा गया कि एलायंस एयर 914, एयर इंडिया 2,367, एयर एशिया 1,457, इंडिगो 13,119, स्पाइसजेट 2,132, विस्तारा 1,902, स्टार एयर 247, एयर इंडिया एक्सप्रेस 483, अकासा एयर 790 और पवन हंस 18 एक्स्ट्रा उड़ानें संचालित करेगा।

एयरलाइंस का हाल
एयरलाइन के मुताबिक, एलायंस एयर ने 3.04 प्रतिशत, एयर इंडिया ने 8.68 प्रतिशत, गो एयर ने ऑपरेशन में 100 प्रतिशत की कमी देखी, एयर एशिया में न्यूनतम 0.07 प्रतिशत की वृद्धि, इंडिगो में 14.43 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि, स्पाइसजेट में 4.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। विस्तारा में 2.48 प्रतिशत की वृद्धि, स्टार एयर में 5.56 प्रतिशत की वृद्धि, एयर इंडिया एक्सप्रेस में उल्लेखनीय 36.59 प्रतिशत की वृद्धि, अकासा एयर में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और इसमें पवन हंस ने एंट्री की है।

भारत के एयर ट्रैवल नेटवर्क की बढ़ती पहुंच
समर शेड्यूल साल 2023 की तुलना में  विंटर फ्लाइट शेड्यूल के लिए डिपार्चर की संख्या में कुल ग्रोथ 3.60 प्रतिशत है। विंटर फ्लाइट शेड्यूल 2022 की तुलना में विंटर फ्लाइट शेड्यूल 2023 (winter schedule of flights 2023) के लिए डिपार्चर की संख्या में 8.16 प्रतिशत ग्रोथ है। यह आंकड़े भारत के एयर ट्रैवल नेटवर्क की बढ़ती पहुंच और उपलब्धता को दर्शाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement