Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोल्ड और कई प्रॉपर्टीज समेत करोड़ों के मालिक हैं देवेंद्र फडणवीस, एक लोन भी, जानिए नेटवर्थ

Devendra Fadnavis Net Worth : गोल्ड और कई प्रॉपर्टीज समेत करोड़ों के मालिक हैं देवेंद्र फडणवीस, एक लोन भी, जानिए नेटवर्थ

Devendra Fadnavis Net Worth : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी से 62 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 23, 2024 13:33 IST, Updated : Nov 23, 2024 13:33 IST
देवेंद्र फडणवीस
Photo:FILE देवेंद्र फडणवीस

Devendra Fadnavis Net Worth : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गये हैं। इस चुनाव में BJP+ ने कमाल कर दिया है। 288 सीटों में से यह 220 सीटों पर आगे चल रही है। यानी राज्य में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति की सरकार बनने वाली है। राज्य में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र बीजेपी में सबसे बड़ा नाम है। आइए अब फडणवीस की नेटवर्थ की बात करते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। यहां हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी थी।

13 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

हलफनामे के अनुसार देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार 728 रुपये की कुल चल-अचल संपत्ति है। उनका टैक्स रिटर्न बताता है कि साल 2023-24 में उनकी कुल आय 79,30,402 रुपये थी। जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपये थी। देवेंद्र फडणवीस ने अपने नाम पर 56 लाख 07 हजार 867 रुपये, अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपये और अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति घोषित की। चुनावी हलफनामा बताता है कि फडणवीस के पास 23 हजार 500 रुपये नकद हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास 10 हजार रुपये की नकदी है।

कितना है सोना? 

फडणवीस के पास 32 लाख 85 हजार रुपये कीमत के 450 ग्राम सोने के जेवर हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास 65 लाख 70 हजार रुपये (900 ग्राम) के जेवर हैं। फडणवीस के नाम पर 4 करोड़ 68 लाख 96 हजार रुपये की अचल संपत्ति भी है। इसमें चंद्रपुर में कृषि भूमि, नागपुर के धरमपेठ में आवासीय भवन और कई अन्य प्रॉपर्टीज शामिल हैं।

यहां किया है इन्वेस्टमेंट 

चुनावी हफलनामे के मुताबिक, एफडी और जमा सहित बैंक खातों में उनके पास 2,28,760 रुपये है। जबकि उनकी पत्नी के पास 1 लाख 43 हजार 717 रुपये हैं। देवेंद्र फडणवीस ने शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया हुआ है। हालांकि, डाक बचत, बीमा पॉलिसियों और वित्तीय साधनों में 20,70,607 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। इसके अलावा फडणवीस की पत्नी ने बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5,62,59,031 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है।

फडणवीस ने पत्नी से लिया हुआ है लोन

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी से लोन लिया हुआ है। उन्होंने अपनी पत्नी से 62 लाख रुपये का लोन लिया है। उसके अलावा उनके पास बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई अन्य लोन या बकाया नहीं है। उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कोई गाड़ी भी रजिस्टर्ड नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement