Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Delhi Flights Delayed: घने कोहरे से 7 एयरपोर्ट्स पर जीरो हुई विजिबिलिटी, कई फ्लाइट्स में देरी, कुछ हुईं कैंसिल

Delhi Flights Delayed: घने कोहरे से 7 एयरपोर्ट्स पर जीरो हुई विजिबिलिटी, कई फ्लाइट्स में देरी, कुछ हुईं कैंसिल

Flight Status Today: Flightradar24 वेबसाइट के अनुसार, IGI हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण 111 से अधिक फ्लाइट्स को टेकऑफ करने में देरी हुई, जबकि तीन रद्द कर दी गईं।

Reported By : Shoaib Raza Written By : Pawan Jayaswal Updated : January 10, 2025 9:57 IST
कोहरे से प्रभावित...
Photo:FILE कोहरे से प्रभावित उड़ानें

शुक्रवार को दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है। उत्तर भारत में भीषण शीतलहर जारी रहने के चलते कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेनों में काफी देरी हो रही है। साथ ही सड़क यातायात भी काफी धीमी गति से चल रहा है। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट समेत कई स्थानों पर तो विजिबिलिटी जीरो हो गई है। इस बीच, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में चला गया। यह 409 पर दर्ज किया गया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स हुईं प्रभावित

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिससे उड़ान संचालन पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें प्रतिकूल मौसम की स्थिति की चेतावनी दी गई है। IMD ने चेतावनी दी कि ऐसी स्थितियां एयरपोर्ट्स, हाईवेज और रेलवे रूट्स को प्रभावित कर सकती हैं। इससे डिफिकल्ट ड्राइविंग कंडिशंस पैदा होंगी और यात्रा का समय बढ़ जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, 'घने कोहरे के चलते फ्लाइट डिपार्चर्स प्रभावित हए हैं। हालांकि, जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन (कम दृश्यता संचालन में सक्षम) हैं, वे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने और प्रस्थान करने में सक्षम हैं।'

111 फ्लाइट्स में हुई देरी

Flightradar24 वेबसाइट के अनुसार, IGI हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण 111 से अधिक फ्लाइट्स को टेकऑफ करने में देरी हुई, जबकि तीन रद्द कर दी गईं। वहीं, एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स में से 36 देरी से आईं और एक रद्द कर दी गई। टेकऑफ में औसत देरी 50 मिनट थी। जबकि आने वाली उड़ानों में केवल 5 मिनट की देरी हुई।

एयरपोर्ट्स

Image Source : FILE
एयरपोर्ट्स

इन एयरपोर्ट्स पर जीरो हुई विजिबिलिटी

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट, पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट, आगरा एयरपोर्ट, पटियाला एयरपोर्ट, चंडीगढ़ एयरपोर्ट, अंबाला एयरपोर्ट और ग्वालियर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई। वहीं, कानपुर एयरपोर्ट पर 100 मीटर, लखनऊ एयरपोर्ट पर 100 मीटर, वाराणसी एयरपोर्ट पर 150 मीटर, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 150 मीटर, सफदरजंग एयरपोर्ट पर 200 मीटर और प्रयागराज एयरपोर्ट पर 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement