Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली एयरपोर्ट पर घना कोहरा, 160 फ्लाइट्स में देरी, 7 कैंसिल, एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर घना कोहरा, 160 फ्लाइट्स में देरी, 7 कैंसिल, एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

18 नवंबर की सुबह दिल्ली की हवा सबसे खतरनाक स्तर पर है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 पर पहुंच गया है। दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण पांच उड़ानों (जयपुर-04, देहरादून-01) को डायवर्ट किया गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 18, 2024 12:00 IST, Updated : Nov 18, 2024 12:17 IST
18 नवंबर की सुबह दिल्ली की हवा सबसे खतरनाक स्तर पर है।
Photo:REUTERS 18 नवंबर की सुबह दिल्ली की हवा सबसे खतरनाक स्तर पर है।

प्रदूषण और कोहरे की मार झेल रही दिल्ली में फ्लाइट्स भी काफी प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे तक करीब 160 फ्लाइट्स के आने-जाने में देरी हुई। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के मुताबिक, 118 प्रस्थान और 43 आगमन में देरी हुई। प्रस्थान में औसतन 22 मिनट की देरी दर्ज की गई। दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण पांच उड़ानों (जयपुर-04, देहरादून-01) को डायवर्ट किया गया।

डायल ने दी यात्रियों को सलाह

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा है कि कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया लागू है, लेकिन यात्रियों को आश्वस्त किया है कि सभी फ्लाइट संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। हालांकि पैसेंजर्स को सलाह है कि वे फ्लाइट की अपडेट जानकारी के लिए अपने एयरलाइंस से संपर्क करें। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह 7 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, क्योंकि घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई।

एयरलाइंस कर रही हैं अलर्ट

घने कोहरे के चलते फ्लाइट में देरी को लेकर एयरलाइन कंपनियों ने अपने पैसेंजर्स को एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रा पर कोहरे के प्रभाव को स्वीकार करते हुए एक एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- कोहरा अभी दिल्ली में विजिबिलिटी को प्रभावित कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रैफिक धीमा हो सकता है और फ्लाइट शेड्यूल में देरी हो सकती है। हम यात्रा शुरू करने से पहले अतिरिक्त यात्रा समय और फ्लाइट की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं। सुरक्षित यात्रा!

इसी तरह, स्पाइसजेट ने भी इसी तरह की सलाह जारी की है। इसने X पर एक पोस्ट में कहा- दिल्ली में खराब विजिबिलिटी के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे https://shorturl.at/6KfRe के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें।

दिल्ली में प्रदू्षण बहुत ज्यादा

18 नवंबर की सुबह दिल्ली की हवा सबसे खतरनाक स्तर पर है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 पर पहुंच गया है। यह अब तक की सबसे खराब श्रेणी है। प्रदूषण की वजह से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आज से दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है। ग्रैप- 4 यानी कि प्रदूषण के स्तर में गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं। ग्रैप-4 के तहत कई तरह की पाबंदियां और दिशा-निर्देश लागू होते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement