Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्लोबल मार्केट में तेजी से बढ़ रही भारतीय हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की डिमांड, 2030 तक दोगुनी होने की उम्मीद

ग्लोबल मार्केट में तेजी से बढ़ रही भारतीय हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की डिमांड, 2030 तक दोगुनी होने की उम्मीद

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार प्रति 1,000 व्यक्ति पर तीन नर्सें होनी चाहिए। इसी तरह, भारत में 1,500 मरीजों पर एक डॉक्टर है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 10, 2024 23:43 IST, Updated : Apr 10, 2024 23:44 IST
भारतीय नर्सों की...
Photo:REUTERS भारतीय नर्सों की डिमांड

उम्रदराज लोगों की बढ़ती तादाद, जनसांख्यिकीय बदलाव और हृदय रोग एवं कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों के कारण वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य पेशेवरों की मांग वर्ष 2030 तक दोगुनी हो जाने की उम्मीद है। एक विशेषज्ञ ने बुधवार को यह अनुमान जताया। प्रतिभा समाधान प्रदाता एनएलबी सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सचिन अलुग ने पीटीआई-भाषा से कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों की वैश्विक कमी और बढ़ती आबादी ने अपने कौशल के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेहद सम्मानित भारतीय स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की मांग बढ़ा दी है।

हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की डिमांड में इजाफा

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के साथ मलेशिया, इटली, पुर्तगाल, पोलैंड और जर्मनी जैसे देशों में स्वास्थ्य पेशेवरों की मांग में वृद्धि देख रहे हैं। उम्मीद है कि वर्ष 2030 तक भारतीय स्वास्थ्य पेशेवरों की मांग राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर दोगुनी हो जाएगी।’’ अलुग ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, जनसांख्यिकीय बदलाव और गैर-संचारी रोगों के बढ़ने से कोविड-19 महामारी के बाद से भारत के साथ वैश्विक स्तर पर भी स्वास्थ्य पेशेवरों की मांग में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस समय भारत में 30 लाख से अधिक रजिस्टर्ड नर्सें मौजूद हैं। इसका मतलब है कि देश में प्रति 1,000 व्यक्ति पर सिर्फ 1.7 नर्स ही उपलब्ध हैं।

प्रति 1000 लोगों पर हों 3 नर्सें

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार प्रति 1,000 व्यक्ति पर तीन नर्सें होनी चाहिए। इसी तरह, भारत में 1,500 मरीजों पर एक डॉक्टर है। जबकि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 1,000 लोगों पर एक डॉक्टर होना चाहिए।’’ अलुग ने कहा कि भारत दुनिया भर में मेडिकल कॉलेजों की सबसे बड़ी संख्या के साथ यूरोप, खाड़ी क्षेत्र, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इजराइल जैसे देशों में स्वास्थ्य कर्मियों के प्राथमिक निर्यातकों में से एक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail