Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Delhi-NCR में घरों की बिक्री 60% बढ़ी, जल्दी खरीदें, आप कहीं चूक न जाएं

Delhi-NCR में घरों की बिक्री 60% बढ़ी, जल्दी खरीदें, आप कहीं चूक न जाएं

इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान आठ शहरों में आवास बिक्री सालाना आधार पर 4.5 गुना बढ़कर 74,330 इकाई पर पहुंच गई।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Published on: June 29, 2022 15:32 IST
Property - India TV Paisa
Photo:FILE

Property 

Delhi-NCR समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के बाद घरों की मांग तेजी से बढ़ी है। प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में इस साल अप्रैल-जून के दौरान बिक्री 60 प्रतिशत बढ़कर 4,520 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 2,830 इकाई थी। वहीं, अप्रैल-जून 2022 में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़कर 7,910 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 2,430 इकाई थी। यह जनवरी-मार्च 2022 में बिकीं 6,560 इकाइयों की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।

आठ शहरों में घरों की बिक्री 4.5 गुना बढ़ी 

इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान आठ शहरों में आवास बिक्री सालाना आधार पर 4.5 गुना बढ़कर 74,330 इकाई पर पहुंच गई। वहीं आवासों की मांग जनवरी-मार्च की पिछली तिमाही की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक रही। पिछले साल अप्रैल-जून की अवधि में 15,968 आवास बिके थे और 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 70,623 इकाई था। रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल-जून, 2022 में सालाना वृद्धि कई गुना रही है क्योंकि पिछले साल की समान अवधि में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण आवासीय मांग गंभीर रूप से प्रभावित हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में आवास की बिक्री इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 7,240 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,280 इकाई थी। 

बेंगलुरु और चेन्नई में भी अच्छी ग्रोथ 

बेंगलुरु में अप्रैल-जून के दौरान आवास की बिक्री पिछली तिमाही की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़कर 8,350 इकाई पर पहुंच गई। पिछली तिमाही में 7,670 इकाइयां बिकी थी। जबकि एक साल पहले की अवधि में केवल 1,590 इकाइयों की बिक्री हुई थी। चेन्नई में आवास की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में बढ़कर 3,220 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 710 इकाई थी। हालांकि, हाल की बिक्री जनवरी-मार्च, 2022 की 3,300 इकाइयों से दो प्रतिशत कम रहीं। कोलकाता में, बिक्री अप्रैल-जून 2022 के दौरान दोगुनी से अधिक 3,220 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,250 इकाई थी। यह 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में बिकीं 2,860 इकाइयों से 13 प्रतिशत अधिक थी। 

मुंबई में मांग तेजी से बढ़ी 

मुंबई में आवास की बिक्री अप्रैल-जून 2022 के दौरान कई गुना बढ़कर 26,150 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में केवल 3,380 इकाई थी। यह पिछली तिमाही में बिकीं 23,360 इकाइयों से 12 प्रतिशत अधिक थी। पुणे में अप्रैल-जून 2022 में 13,720 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले की अवधि में 2,500 इकाइयों की बिक्री हुई थी। यह जनवरी-मार्च 2022 में बिकीं 16,310 इकाइयों से 16 प्रतिशत अधिक थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement