Delhi ज्वैलरी एंड जेम फेयर (DJGF) के दसवें संस्करण का आयोजन इन्फोर्मा मार्किट इन इंडिया की ओर से 10 से 12 सितंबर 2022 तक किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन प्रगति मैदान में सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक किया जायेगा। जिसमें 350 से अधिक एग्जिबिटर्स भाग लेंगे। इस प्रदर्शनी में करीब 1200 पारंपरिक, आधुनिक और कुशल डिजाइनर ब्रांड आकर्षक आभूषण और रत्नों का का प्रदर्शन करेंगे। एक्सपो में एक लाख से अधिक डिजाइन प्रदर्शित किए जाएंगे। तीन दिवसीय शो को द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (टीबीजेए), इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए), दिल्ली ज्वैलर्स एसोसिएशन, मालीवाड़ा ज्वैलर्स एसोसिएशन, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी जैसे कई ज्वैलरी एसोसिएशन से समर्थन मिला है।
बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा कर रहा यह सेक्टर
डीजेजीएफ के 10वें संस्करण के बारे में बताते हुए योगेश मुद्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने कहा, “भारतीय रत्न और आभूषण क्षेत्र में 3,00,000 से अधिक ज्वैलर्स हैं, जो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। वैश्विक आभूषण खपत में लगभग 29% का योगदान और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अग्रणी योगदानकर्ताओं में से एक होने के नाते, रत्न और आभूषण क्षेत्र को महत्वपूर्ण सुधारों की आवश्यकता है। भारत सरकार के हाल ही में कटे और पॉलिश किए गए हीरे और रत्नों पर सीमा शुल्क को 5% तक कम करने के उपायों के साथ, एमएसएमई के लिए ईसीएलजीएस का विस्तार, निवेश को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 'ब्रांड इंडिया' को बढ़ावा की पहल की है। इससे प्रौद्योगिकी और कौशल को उन्नत करने से अवसर खुलेंगे।
महिलाओं की भी भागीदारी देखने को मिलेगी
एक्सपो में जाने माने ज्वैलर्स और ट्रेडर डीलिंग में काम करने वालों की भागीदारी देखी जाएगी। इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि इस सेक्टर में महिलाओं को तेजी से रोजगार मिला है। अच्छी सैलरी के साथ महिलाएं इस सेक्टर में अपनी उपस्थिति तेजी से दर्ज करा रही हैं।