Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल T2 इस तारीख से होने जा रहा है बंद, DIAL ने बताई वजह, जानें फिर कब खुलेगा

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल T2 इस तारीख से होने जा रहा है बंद, DIAL ने बताई वजह, जानें फिर कब खुलेगा

T2 का निर्माण 40 साल पहले एएआई द्वारा किया गया था। दशकों पुराने टर्मिनल में महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन किया जाएगा जिसका मकसद यात्री अनुभव को बेहतर बनाना और एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाना है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 10, 2025 14:17 IST, Updated : Jan 10, 2025 14:17 IST
टर्मिनल टी2 के अस्थायी रूप से बंद होने से ऑपरेशन में थोड़ी बहुत अड़चनें आ सकती हैं।
Photo:FILE टर्मिनल टी2 के अस्थायी रूप से बंद होने से ऑपरेशन में थोड़ी बहुत अड़चनें आ सकती हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए एक अपडेट है। दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 (टी2) अगले वित्त वर्ष में रेनोवेशन (नवीनीकरण) के कार्य के लिए चार से छह महीने तक बंद रहेगा। इस बात की जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेटर DIAL ने शुक्रवार को दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, डायल का कहना है कि एयपोर्ट सितंबर 2025 तक बंद रह सकता है। बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए), जो देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी है, में तीन टर्मिनल हैं - टी1, टी2 और टी3।

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में काम पूरा होने की उम्मीद

खबर के मुताबिक, मौजूदा समय में टी1 और टी2 का उपयोग सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए किया जाता है। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टी2 का नवीनीकरण कार्य 2025-26 में शुरू होने वाला है और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होता है। इन सुधारों को पूरा करने के लिए टर्मिनल 2 को लगभग 4 से 6 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा।

40 साल पहले बना था टर्मिनल टी2

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टर्मिनल टी2 के अस्थायी रूप से बंद होने से ऑपरेशन में थोड़ी बहुत अड़चनें आ सकती हैं, क्योंकि नए डेवलप टर्मिनल 1 अतिरिक्त भार को वहन करेगा, जिससे यात्रियों को निरंतर सेवा सुनिश्चित होगी। बता दें, T2 का निर्माण 40 साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा किया गया था। दशकों पुराने टर्मिनल में महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन किया जाएगा जिसका मकसद यात्री अनुभव को बेहतर बनाना और भविष्य की विकास मांगों को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाना है।

यात्री क्षमता अपने चरम पर पहुंचने की उम्मीद

DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि चार दशक पुराने T2 का नवीनीकरण समय की मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रमुख बुनियादी ढांचे को अपग्रेड कर, परिचालन दक्षता में सुधार करके और यात्री आराम को बढ़ाकर समग्र यात्री अनुभव को बढ़ाया जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 तक टर्मिनल की अनुमानित यात्री क्षमता अपने चरम पर पहुंचने की उम्मीद है, इन सुधारों को बढ़ावा दिया जाएगा। हवाई यात्रा, विशेष रूप से घरेलू यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में यह महत्वपूर्ण है। दिल्ली एयरपोर्ट हर रोज लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement