Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UP के डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर बनेगा ये सब, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

UP के डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर बनेगा ये सब, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर में मिसाइल से लेकर नटबोल्ट का निर्माण किया जाएगा। बड़े निवेश के साथ ही यह रोजगार का भी प्रमुख केंद्र होगा।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jun 17, 2023 17:14 IST, Updated : Jun 17, 2023 17:14 IST
UP के डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर बनेगा ये सब, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी
Photo:FILE UP के डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर बनेगा ये सब

रक्षा उपकरणों का आयातक रहा भारत अब जल्द ही दुनिया के नक्शे में अपने अलग स्थान बनाने जा रहा है। केंद्र डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और तमिलनाडु(Tamilnadu) में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Corridor) ने यूपी में बन रहे उत्तर प्रदेश सरकार रक्षा औद्योगिक गलियारा (UPDIC) को लेकर अहम घोषणा की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा (UPDIC) में नट-बोल्ट से लेकर ब्रह्मोस मिसाइल तक का विनिर्माण होगा। 

रक्षा क्षेत्र में निवेश का केंद्र बनेगा यूपी 

राजनाथ सिंह ने यहां आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “हमने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा गलियारा के जरिए रक्षा विनिर्माण के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार किया है। यूपीडीआईसी के बारे में मुझे बताया गया है कि इस गलियारे के लिए करीब 1,700 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की योजना है, जिसमें से 95 प्रतिशत से अधिक भूमि का पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है।” उन्होंने कहा कि इनमें से 36 उद्योगों और संस्थानों को करीब 600 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है और 16,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अनुमानित निवेश के साथ 109 सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 

मिसाइल से लेकर नटबोल्ट का होगा निर्माण 

रक्षा मंत्री ने कहा कि अभी तक करीब 2,500 करोड़ रुपये का कुल निवेश विभिन्न इकाइयों द्वारा यूपीडीआईसी में किया गया है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां केवल नट-बोल्ट या कलपुर्जों का विनिर्माण नहीं किया जाएगा, बल्कि ड्रोन/ यूएवी, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, विमान और ब्रह्मोस मिसाइलों के भी विनिर्माण और उन्हें तैयार करने का काम किया जाएगा।” यूपीडीआईसी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसके जरिए विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर भारतीय रक्षा क्षेत्र की निर्भरता घटाने का इरादा है। अलीगढ़ में 11 अगस्त, 2018 को एक कार्यक्रम में रक्षा उत्पादन में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की घोषणा के साथ इस परियोजना की शुरुआत हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement