India Foreign Exchange Reserves : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.28 अरब डॉलर घटकर 640.33 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार, विगत कई सप्ताह तक बढ़ने के बाद, 5.40 अरब डॉलर घटकर 643.16 अरब पर पहुंच गया था। यह पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 648.56 अरब डॉलर के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Assets) 3.79 अरब डॉलर घटकर 560.86 अरब डॉलर रह गईं।
गोल्ड रिजर्व में इजाफा
डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.01 अरब डॉलर बढ़कर 56.81 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (SDR) 4.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.03 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 20 लाख डॉलर घटकर 4.63 अरब डॉलर रह गयी।
पाकिस्तान के खजाने में भी आई गिरावट
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बताया है कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 74 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है। 19 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 8 अरब डॉलर के करीब आ गया। बैंक ने एक बयान में बताया कि बाहरी कर्ज के पुनर्भुगतान के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट आई। वहीं, कमर्शियल बैंकों के पास मौजूद शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार 5.3 अरब डॉलर पर आ गया है। इस तरह पाकिस्तान का कुल लिक्विड विदेशी मुद्रा भंडार 13.3 अरब डॉलर रह गया है।