रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध ऋण चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 7,572 करोड़ रुपये हो गया। भविष्य के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी का वित्तपोषण बढ़ा है। कंपनी की तरफ से जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के नतीजों में यह सूचना दी गई है। अप्रैल-जून तिमाही के अंत में इसका शुद्ध ऋण 7,432 करोड़ रुपये था। गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी डेवलपरों में से एक है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में इसकी प्रमुख उपस्थिति है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने प्रतिभूतियों के निर्गम के जरिए 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। बोर्ड ने पिछले महीने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
कंपनी की बिक्री बुकिंग 84 प्रतिशत बढ़ी
यह कोष इक्विटी शेयर, डिबेंचर, वरीय शेयर और अन्य पात्र प्रतिभूतियों सहित प्रतिभूतियों के निर्गम के जरिए जुटाए जाएंगे। वित्तपोषण एक या अधिक चरणों में सार्वजनिक और/या निजी पेशकशों के जरिये किया जा सकता है। गोदरेज प्रॉपर्टीज सक्रिय रूप से भूमि खरीद रही है और भावी परियोजनाओं के विकास के लिए भूमि मालिकों के साथ साझेदारी भी कर रही है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 84 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 22,527 करोड़ रुपये हो गई, जो रियल्टी फर्मों में सबसे अधिक है। इसने चालू वित्त वर्ष के लिए 27,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है।
5,500 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व क्षमता वाली एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 7.5 एकड़ जमीन हासिल करने की बोली जीत ली है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वह गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर एक लक्जरी ग्रुप हाउसिंग भूखंड के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इसकी राजस्व क्षमता 5,500 करोड़ रुपये से अधिक है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अभी तक 11 नए भूखंडों का अधिग्रहण किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में हमारी परियोजनाओं की मजबूत मांग देखी गई है, जो हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर जताए गए भारी भरोसे को दर्शाता है।’’