Friday, October 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ₹11.5 लाख में पाइए दिल्ली में फ्लैट, आ गई सस्ते घरों वाली स्कीम, जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन

DDA Housing Scheme 2024 : ₹11.5 लाख में पाइए दिल्ली में फ्लैट, आ गई सस्ते घरों वाली स्कीम, जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन

DDA Housing Scheme 2024 : आप सस्ता घर खरीदना चाह रहे हैं, तो डीडीए की 3 हाउसिंग स्कीम्स में अपने लिये फ्लैट्स तलाश सकते हैं। रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोक नायक पुरम, रोहिणी, द्वारका और नरेला लोकेशंस पर ये फ्लैट्स उपलब्ध हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: August 21, 2024 16:59 IST
डीडीए हाउसिंग स्कीम- India TV Paisa
Photo:REUTERS डीडीए हाउसिंग स्कीम

DDA Housing Scheme 2024 : अगर आप दिल्ली में कम कीमत में फ्लैट खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिये अच्छी खबर है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) 3 हाउसिंग स्कीम्स के तहत करीब 40,000 फ्लैट्स ऑफर कर रही है। ये फ्लैट्स अफोर्डेबल, मिड इनकम और हाई इनकम सेगमेंट में उपलब्ध हैं। डीडीए ये फ्लैट्स 3 स्कीम्स में ऑफर कर रही है। डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 (DDA Sasta Ghar Housing Scheme 2024), जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 (General Housing Scheme 2024) और द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 ( Dwarka Housing Scheme 2024)। इन स्कीम्स में अलग-अलग रेंज के फ्लैट्स ऑफर हो रहे हैं। अलग-अलग इकोनॉमिक बैकग्राउंड के ग्राहक इन स्कीम्स में अपने लिये घर तलाश सकते हैं।

स्कीम-1

  • डीडीए की सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 में 34,177 फ्लैट्स ऑफर हो रहे हैं। इन घरों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होकर 28.47 लाख रुपये तक जाती है। 
  • इस स्कीम के लिये रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। फ्लैट्स की बुकिंग 10 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे से से शुरू होगी। यह स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद होगी।
  • सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 लो-इनकम ग्रुप (LIG) और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) फ्लैट्स डिस्काउंट रेट्स पर ऑफर कर रही है।
  • ये फ्लैट्स रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोक नायक पुरम, रोहिणी और नरेला लोकेशन पर हैं। इस स्कीम में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर फ्लैट्स ऑफर हो रहे हैं।

 

स्कीम-2

  • डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 में 5,531 फ्लैट्स ऑफर हो रहे हैं। इनकी कीमत 29 लाख रुपये से 2.18 करोड़ रुपये तक जाती है। इस स्कीम को डीडीए मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 (DDA Madhyam Vargiya Housing Scheme 2024) के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर फ्लैट्स ऑफर हो रहे हैं।
  • इस स्कीम के तहत हाई इनकम ग्रुप (HIG), मीडियम इनकम ग्रुप (MIG) और एलआईजी (LIG) तीनों कैटेगरीज में फ्लैट्स ऑफर हो रहे हैं।
  • इस स्कीम में फ्लैट्स के लिये रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त 2024 से शुरू हो रहा है।
  • फ्लैट्स की बुकिंग 10 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
  • यह स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद होगी।
  • ये फ्लैट्स जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला लोकशन पर उपलब्ध हैं।

स्कीम-3

  • डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत 173 फ्लैट्स ऑफर हो रहे हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक जाती है।
  • इस स्कीम के तहत डीडीए 173 एमआईजी, एचआईजी और हायर कैटेगरी फ्लैट्स ऑफर कर रही है। ये फ्टैट्स द्वारका में सेक्टर 14, 16बी और 19बी में उपलब्ध हैं। ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिये ये फ्लैट्स मिलेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन और EMD (earnest money deposit) जमा करना 21 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू हो रहा है। ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन EMD जमा करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 को शाम 6 बजे तक है।
  • आवेदन का फाइनल सबमिशन 19 सितंबर 2024 को शाम 6 बजे तक हो जाना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement