Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डी-मार्ट का दिसंबर तिमाही में लाभ बढ़कर 723 करोड़ के पार पहुंचा, CEO नेविल नोरोन्हा ने 20 साल बाद पद छोड़ा

डी-मार्ट का दिसंबर तिमाही में लाभ बढ़कर 723 करोड़ के पार पहुंचा, CEO नेविल नोरोन्हा ने 20 साल बाद पद छोड़ा

कंपनी का कुल खर्च अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 18.52 प्रतिशत बढ़कर 15,001.64 करोड़ रुपये रहा। एवेन्यू सुपरमार्ट्स की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) समीक्षाधीन अवधि में 17.57 प्रतिशत बढ़कर 15,996.69 करोड़ रुपये हो गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 11, 2025 23:17 IST, Updated : Jan 11, 2025 23:17 IST
D-Mart
Photo:FILE डी-मार्ट

खुदरा स्टोर शृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 4.8 प्रतिशत बढ़कर 723.54 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 690.41 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 17.68 प्रतिशत बढ़कर 15,972.55 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,572.47 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा, “तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मार्जिन 4.5 प्रतिशत रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.1 प्रतिशत था।” 

कंपनी का कुल खर्च अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 18.52 प्रतिशत बढ़कर 15,001.64 करोड़ रुपये रहा। एवेन्यू सुपरमार्ट्स की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) समीक्षाधीन अवधि में 17.57 प्रतिशत बढ़कर 15,996.69 करोड़ रुपये हो गई।

सीईओ नेविल नोरोन्हा ने 20 साल बाद पद छोड़ा

एवेन्यू सुपरमार्केट्स, जो खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का स्वामित्व और परिचालन करती है, ने यूनिलीवर के अंशुल असावा को अपना सीईओ नियुक्त करते हुए शीर्ष-स्तरीय प्रबंधन में फेरबदल की घोषणा की है। असावा वर्तमान में थाईलैंड में यूनिलीवर के कंट्री हेड और ग्रेटर एशिया में होम केयर बिजनेस यूनिट के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। एवेन्यू सुपरमार्केट्स के एक बयान के अनुसार, वर्तमान प्रबंध निदेशक और सीईओ नेविल नोरोन्हा, जिनका वर्तमान कार्यकाल जनवरी 2026 में समाप्त हो रहा है - जो कि अब से एक वर्ष बाद है - अपने पद के नवीनीकरण के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे। निदेशक मंडल ने कहा, "निदेशक मंडल उनके निर्णय का सम्मान करता है और कंपनी में उनके असाधारण योगदान के लिए गहरा आभार व्यक्त करता है। बोर्ड ने अंशुल असावा को 15 मार्च, 2025 से प्रभावी सीईओ नामित नियुक्त किया है।"

बड़ी सुपरमार्केट चेन में से एक

नोरोन्हा पिछले दो दशकों से डी-मार्ट से जुड़े हुए थे। वे जनवरी 2004 में डीमार्ट में शामिल हुए और उन्होंने कंपनी को इसके शुरुआती वर्षों से ही संभाला है - 5 स्टोर से लेकर आज यह 380 से अधिक स्टोर वाली सबसे बड़ी सुपरमार्केट चेन में से एक है। आईआईटी रुड़की और आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र असावा, यूनिलीवर में 30 साल के लंबे कार्यकाल के बाद डीमार्ट में शामिल होंगे, जहां उन्होंने भारत, एशिया और यूरोप में उत्पाद श्रेणियों के विकास की देखरेख में नेतृत्व की भूमिका निभाई थी। भारत में अपने 15 वर्षों से अधिक के कार्यकाल के दौरान, असावा ने बिक्री, विपणन और वितरण में प्रमुख नेतृत्व पदों पर कार्य किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement