Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मस्क के ट्विटर ब्लू बर्ड लोगो बदलते ही राॅकेट बनीं ये दो क्रिप्टोकरेंसी, 24 घंटे में आया 27% का बंपर उछाल

मस्क के ट्विटर ब्लू बर्ड लोगो बदलते ही राॅकेट बनीं ये दो क्रिप्टोकरेंसी, 24 घंटे में आया 27% का बंपर उछाल, जानें वजह

जानकारों का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन के भाव में जबरदस्त उछाल की वजह एलन मस्क द्वारा इस क्रिप्टोकरेंसी को खुले तौर पर समर्थन करना है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 04, 2023 13:09 IST, Updated : Apr 04, 2023 15:58 IST
क्रिप्टोकरेंसी
Photo:FILE क्रिप्टोकरेंसी

एलन मस्क द्वारा ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से कुत्ता करते ही दो क्रिप्टोकरेंसी के भाव राॅकेट बन गए हैं। क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन और शिबा इनु के भाव में जबरस्त उछाल देखने को मिल रहा है। डॉगकॉइन 27 फीसदी उछलकर 0.100310 डाॅलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शिबा इनु 6.58 फीसदी चढ़कर 0.00001140 डाॅलर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि मस्क ने वेब यूजर के लिए ट्विटर के लोगो में बदलाव किया है और इसे ब्लू बर्ड से बदलकर Doge मीम कर दिया है। वेब यूजर को ट्विटर के पेज पर जाने के बाद लोगों को ट्विटर के लोगो की जगह कुत्ते की तस्वीर दिख रही है।

क्रिप्टोकरेंसी के भाव में क्यों आई जबरदस्त तेजी

जानकारों का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन के भाव में जबरदस्त उछाल की वजह एलन मस्क द्वारा इस क्रिप्टोकरेंसी को खुले तौर पर समर्थन करना है। मस्क ने पहले भी कई बार इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुके है। एक बार फिर उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलकर साफ संदेश दिया है कि वह इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी सीरियस है। ऐसे में माना जा रहा है कि ट्विटर वेब2 से वेब3 में जब शिफ्ट होगा तो इस क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल इस प्लेटफाॅर्म पर बढ़ाया जाएगा। इसके चलते डॉगकॉइन के भाव में तेजी आई है। आपको बता दें कि मस्क अपने सोशल मीडिया फीड पर डॉग-थीम वाली क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित विभिन्न संदर्भों और मीम्स को साझा करके कई मौकों पर डाॅगकाॅइन की कीमत बढ़ाने की कोशिश की है। डॉगकाॅइन 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर द्वारा बनाई गई एक पैरोडी क्रिप्टोकरेंसी है।

मीम के तौर पर भी इस्तेमाल

डॉग के चेहरे वाले इस लोगो को शिबा इनु की डॉजिकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लिए 2013 में बनाया गया था। इसे एक मीम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इस कुत्ते वाले फोटो को बनाने का एक उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाना भी था। मस्क के ऐसा करने के पीछे का वजह एक यूजर्स द्वारा ट्विटर पर पूछे गए कुछ सवाल थे। दरअसल, ट्विटर पर मस्क से एक चेयरमैन नाम के यूजर ने पूछा था कि मैं ट्विटर खरीदना चाहता हूं और उसका लोगो Dogo की तरह कर देना चाहता हूं। उस वक्त तो एलन मस्क ने उसका जवाब हँसते हुए दिया था। लेकिन आज रात करीब 1 बजे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपना वादा निभा दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement