अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 130 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब
पांच राज्यों में चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की आशंका
ईंधन की कीमत बढ़ने से आम आदमी पर बढ़ेगा बोझ, बढ़ेगी महंगाई
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 130 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, दूसरी ओर पांच राज्यों में चुनाव खत्म हो गए हैं। ऐसे में अब ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं। आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत कितने रुपये प्रति लीटर तक बढ़ेगी। ऐसे में अगर कच्चे तेल के आज के भाव पर पेट्रोलियम कंपनियां कीमतें तय करें तो आपको पेट्रोल 151 रुपये और डीजल 110 रुपये मिलेगा प्रति लीटर मिलेगा। आइए, आपको हम बताते हैं कि कच्चे तेल के भाव के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है।
प्रोसेसिंग के बाद ईंधन की कीमत (पेट्रोल पंप लिए तैयार)
73.14 रुपये प्रति लीटर
एक लीटर पर केन्द्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी
21.80 रुपये
पेट्रोल पंप डीलर का कमीशन
2.60 रुपये
इस बिन्दु पर एक लीटर डीजल की कीमत
97.54 रुपये
प्रति लीटर 12.65 रुपये वैट डीजल पर लगने के बाद कीमत
110.19 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल की फाइनल कीमत
151.78 रुपये प्रति लीटर
रुपये की अहम भूमिका
पेट्रोल-डीजल की कीमत में रुपये की अहम भूमिका रहती है। अगर रुपया डॉलर के मुकाबले में कमजोर होता है, तो सरकार को अधिक रकम खर्च करनी पड़ती है। इसकी वजह से क्रू़ड ऑयल के इंपोर्ट की लागत बढ़ जाती है। ऐसे में सरकार पेट्रोल-डीजल के रेट को बढ़ाकर अपनी लागत को वसूल करती है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन