Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तपती गर्मी के बीच कोला-आइसक्रीम की जोरदार डिमांड, कंपनियों की बिक्री का टेम्प्रेचर हाई

तपती गर्मी के बीच कोला-आइसक्रीम की जोरदार डिमांड, कंपनियों की बिक्री का टेम्प्रेचर हाई

कोक, थम्सअप, माज़ा, स्प्राइट और मिनट मेड बनाने वाली इस कंपनी की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पूर्व, उत्तर और मध्य भारत में गर्मी बढ़ने से हम अपने गर्मी में बिकने वाले उत्पादों खासकर ग्लूकोज की बढ़ती मांग देख रहे हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: June 06, 2024 14:38 IST
देशभर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से राहत प्रदान करने वाले पेय पदार्थों की तलाश कर रहे हैं।- India TV Paisa
Photo:FILE देशभर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से राहत प्रदान करने वाले पेय पदार्थों की तलाश कर रहे हैं।

देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच कोला, पेय पदार्थ, आइसक्रीम सहित गर्मी से राहत प्रदान करने वाले दूसरे प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी जोर पकड़ चुकी है। लगातार बढ़ रही है। पेप्सिको इंडिया और कोका कोला जैसे पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि पूर्वी, उत्तर और मध्य भारत में मांग में भारी उछाल आया है। भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनियों ने मांग में भारी बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए अपना भंडार (इन्वेंट्री) बढ़ा लिया है। उत्पाद ई-वाणिज्य सहित खुदरा मंच पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

 कंपनी की बिक्री में लगातार वृद्धि

खबर के मुताबिक, पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि देशभर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से राहत प्रदान करने वाले पेय पदार्थों की तलाश कर रहे हैं। कोका-कोला इंडिया ने कहा कि गर्मी के मौसम के चरम पर पहुंचने के साथ ही भारतीय पेय बाजार में मांग में उल्लेखनीय तेजी आई है। कोक, थम्सअप, माज़ा, स्प्राइट और मिनट मेड बनाने वाली इस कंपनी की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। हैवमोर आइसक्रीम के मुताबिक, उसने उत्पादन बढ़ा दिया है क्योंकि इस साल की मांग पिछले साल से अधिक हो गई है। हैवमोर आइसक्रीम अब दक्षिण कोरियाई कन्फेक्शनरी कंपनी लोटे वेलफूड कंपनी का हिस्सा है।

ग्लूकोज की बढ़ती मांग

हैवमोर आइसक्रीम के प्रबंध निदेशक कोमल आनंद ने कहा कि पिछले साल हमने सबसे भीषण गर्मियों में एक का अनुभव किया। इस साल तो तापमान उसे भी पार कर गया है। उन्हें उम्मीद है कि इस कैटेगरी की गति जारी रहेगी। डाबर इंडिया के बिक्री प्रमुख अंशुल गुप्ता ने कहा कि पूर्व, उत्तर और मध्य भारत में गर्मी बढ़ने से हम अपने गर्मी में बिकने वाले उत्पादों खासकर ग्लूकोज की बढ़ती मांग देख रहे हैं।

इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमने खुदरा और ‘स्टॉकिस्ट’ दोनों स्तर पर पहले से ही इसका भंडार बढ़ा लिया है। एफएमसीजी (डेली इस्तेमाल की घरेलू वस्तुओं) विनिर्माता डाबर इंडिया, रियल ब्रांड जूस और ग्लूकोज के साथ पेय पदार्थ खंड में मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement