Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Coca-Cola ने बेच दी ये 40% हिस्सेदारी, इस कंपनी के साथ हुआ है बहुत मोटा सौदा

Coca-Cola ने बेच दी ये 40% हिस्सेदारी, इस कंपनी के साथ हुआ है बहुत मोटा सौदा

भारत वैश्विक स्तर पर कोका-कोला का पांचवां सबसे बड़ा बाजार है। अटलांटा स्थित यह फर्म अपनी एसेट-लाइट स्ट्रैटेजी के तहत ग्लोबल लेवल पर बॉटलिंग ऑपरेशन को बेच रही है। हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज के सीईओ जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि यह रणनीतिक निवेश हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 11, 2024 15:55 IST, Updated : Dec 11, 2024 16:08 IST
भारत में कोका-कोला की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड की मूल
Photo:FREEPIK भारत में कोका-कोला की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड की मूल कंपनी है।

ग्लोबल बेवरेजेस कंपनी कोका-कोला ने अपने बॉटलिंग कारोबार यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीएल) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी जुबिलेंट भरतिया ग्रुप को बेच दिया है। पीटीआई की इस खबर के मुताबिक, कोका-कोला ने इस डील की रकम का खुलासा नहीं किया है। वैसे चर्चा है कि यह डील करीब 10,000 करोड़ रुपये की है। भारत में कोका-कोला की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड की मूल कंपनी है।

कोका-कोला सिस्टम को गति मिलेगी

खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि ये बदलाव और निवेश कोका-कोला के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि कंपनी दुनिया को तरोताजा करने और बदलाव लाने के अपने मकसद को आगे बढ़ा रही है। कोका-कोला इंडिया के अध्यक्ष संकेत रे ने कहा कि हम भारत में कोका-कोला सिस्टम में जुबिलेंट भरतिया समूह का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि भिन्न क्षेत्रों में अपने विविध अनुभव के साथ, जुबिलेंट दशकों का समृद्ध अनुभव लेकर आया है। यह कोका-कोला सिस्टम को गति देने में मदद करेगा, जिससे हम बाजार में जीत हासिल कर सकेंगे और स्थानीय समुदायों और उपभोक्ताओं को अधिक मूल्य प्रदान कर सकेंगे।

कंपनी के लिए पांचवां सबसे बड़ा बाजार है भारत

बता दें, भारत वैश्विक स्तर पर कोका-कोला का पांचवां सबसे बड़ा बाजार है। अटलांटा स्थित यह फर्म अपनी एसेट-लाइट स्ट्रैटेजी के तहत ग्लोबल लेवल पर बॉटलिंग ऑपरेशन को बेच रही है। हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज के सीईओ जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि यह रणनीतिक निवेश हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। जुबिलेंट भरतिया समूह की विशेषज्ञता, हमारी ताकत को पूरा करती है, यह सुनिश्चित करती है कि हम इनोवेशन और लगातार प्रगति को आगे बढ़ाते हुए अपने हितधारकों को असाधारण मूल्य प्रदान करना जारी रखें।

कोका-कोला इंडिया का इंटीग्रेटेड प्रॉफिट घटा

कंपनी द्वारा आरओसी (कंपनी रजिस्ट्रार) को दी गई फाइलिंग के मुताबिक, कोका-कोला इंडिया का इंटीग्रेटेड प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में 41.82 प्रतिशत घटकर 420.29 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कंपनी का राजस्व 4.24 प्रतिशत बढ़कर 4,713.38 करोड़ रुपये हो गया। कोका-कोला कंपनी साल 1892 में स्थापित एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम है। यह कोका-कोला, दूसरे गैर-अल्कोहल पेय सांद्र और सिरप, और मादक पेय सहित शीतल पेय का निर्माण, बिक्री और विपणन करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement