Coca-Cola News: कोका-कोला जैसी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। तमाम कोशिशों के बाद जाकर कंपनी ने केरल सरकार के सामने लंबे समय से चली आ रही बातचीत पर सहमति जताई है। कोका-कोला ने केरल सरकार को पलक्कड़ जिले में स्थित अपनी 35 एकड़ जमीन वापस करने की पेशकश की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ट्रोवेटो ने यह जानकारी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर बताया कि कंपनी ने जमीन और वहां की इमारत राज्य सरकार को सौंपने का फैसला किया है। सत्तारूढ़ वाम मोर्चे ने पहले ही किसान उत्पादक संगठन (FPO) को जमीन देने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। एफपीओ का संचालन किसान करेंगे।
इस वजह से हुआ संभव
बिजली मंत्री के कृष्णनकुट्टी की अगुवाई में हुई बातचीत के बाद कोका-कोला आखिरकार जमीन देने को तैयार हो गई। स्थानीय लोगों ने संयंत्र को लेकर पर्यावरण प्रदूषण और भूजल के दोहन की शिकायत की थी, जिसके बाद कोका-कोला ने मार्च 2004 में पलक्कड़ जिले के प्लाचीमाडा में स्थित अपनी इकाई को बंद कर दिया था। बता दें कि सॉफ्टड्रिंक कारोबार इंडस्ट्री में कोका कोला और पेप्सी के अलावा रिलायंस ग्रुप की कैंपा कोला भी है। हाल ही में रिलायंस ने अपने कैंपा कोला ब्रांड के साथ सॉफ्टड्रिंक बाजार में एंट्री ली थी, लेकिन बाजार में कदम रखने के एक महीने के भीतर प्राइस वॉर छिड़ गया था। बाजार की दिग्गज कंपनी कोकाकोला (Coka Cola) ने गर्मी के सीजन से ठीक पहले कीमतों में बड़ी कटौती कर दी थी।
कोका कोला ने सस्ती की बोतल
बाजार में कोका कोला और पेप्सी के दाम लगभग एक जैसे हैं। इनकी 200 मिली लीटर की बोतल की कीमत 15 रुपये थी। वहीं मुकेश अंबानी ने एंट्री के साथ ही 200 मिली लीटर की छोटी बोतल को 10 रुपये में लॉन्च कर तहलका मचा दिया। अब मजबूरी में कोका कोला को भी दाम घटाने पड़े हैं। कोका कोला ने अब 15 रुपये की बोतल के दाम घटाकर 10 रुपये कर दिए हैं। यह कदम कंपनी ने तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाजारों में घटाया है। माना जा रहा है कि अन्य बाजारों में और अन्य साइज में भी कीमतों में कटौती की जा सकती है।
22 करोड़ में खरीदा ब्रांड
कोकाकोला और पेप्सी के दौर से पहले भारत में कोल्ड ड्रिंक के नाम पर थम्सअप और कैंपा का ही बोलबाला था। 90 के दशक में कोकाकोला ने भारत में एंट्री के बाद थम्सअप को खरीद लिया। वहीं कैंपा इन मल्टीनेशनल कंपनियों का मुकाबला नहीं कर पाया और कैंपा कोला- 'द ग्रेट इंडियन टेस्ट' कोला वॉर में बुरी तरह पराजित हो कर अचानक बाजार से गायब हो गया। 2022 में कैंपा कोला फिर चर्चा में आया, क्योंकि रिटेल क्षेत्र में विस्तार कर रही रिलायंस (Reliance) कैंपा कोला ब्रांड को 22 करोड़ में खरीद लिया। और 6 महीने के भीतर ही इसे बाजार में लॉन्च भी कर दिया।