Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगाई की मार: अब कैब सर्विस होगी महंगी! CNG के दाम 70 रुपये पहुंचने का असर

महंगाई की मार: अब कैब सर्विस होगी महंगी! CNG के दाम 70 रुपये पहुंचने का असर

सीएनजी के दाम एक महीने में 10 बार बढ़ाए गए हैं। इसके चलते दिल्ली में सीएनजी प्रति किलो 13.1 रुपये महंगी हो चुकी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 07, 2022 17:16 IST
cab
Photo:FILE

cab

Highlights

  • सीएनजी की बढ़ती कीमत से परेशान ऑटो, कैब और टैक्सी ड्राइवरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया
  • ड्राइवरों के एसोसिएसन का कहना है कि 'OLA और Uber की कैब में भाड़ा पिछले 7-8 सालों से नहीं बढ़ा
  • एक साल में सीएनजी में 25.71 रुपये प्रति किलो या 60 फीसदी की वृद्धि की गई है

नई दिल्ली। सीएनजी के लगातार बढ़ते दाम का असर जल्द Ola, Uber और अन्य कैब सर्विस के भाड़े पर दिखाई दे सकता है। उद्योग सूत्रों ने बताया कि कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियां CNG के तेजी से बढ़ते दाम और कैब ड्राइवर के विरोध को देखते हुए भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है। कंपनियां की ओर से इसका ऐलान कभी भी हो सकता है। गौरतलब है कि सीएनजी के दाम एक महीने में 10 बार बढ़ाए गए हैं। इसके चलते दिल्ली में सीएनजी प्रति किलो 13.1 रुपये महंगी हो चुकी है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम 69.11 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, एक साल में सीएनजी में 25.71 रुपये प्रति किलो या 60 फीसदी की वृद्धि की गई है। 

कैब ड्राइवरों ने गाड़ी खड़ी की 

सीएनजी के बढ़ते दाम के असर को जानने के लिए जब इंडिया टीवी ने कई कैब ड्राइवरों से बात की तो उन्होंने बताया कि सीएनजी महंगी होने से अब कैब चलाना मुश्किल हो गया है। कैब ड्राइवर अमित ने बताया कि कैब एग्रीगेटर कंपनी का कमीशन, कर्मिशयल गाड़ी का टैक्स खर्च का बोझ पहले से ही काफी अधिक था। अब सीएनजी महंगी होने से कैब चलाने के बाद बचत बिल्कुल नहीं हो रहा है। ऐसे में गाड़ी चलाने से कोई फायदा है। इसको देखते हुए मैंने अपनी गाड़ी खाड़ी कर दी है। कई दूसरे कैब ड्राइवर ने भी अपनी गाड़ी नहीं चला रहे हैं। 

18 अप्रैल से हड़ताल पर जाने का ऐलान 

सीएनजी की बढ़ती कीमत से परेशान ऑटो, कैब और टैक्सी ड्राइवरों ने 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। ड्राइवरों का कहना है कि अगर सरकार ईंधन पर सब्सिडी नहीं देती है या किराया नहीं बढ़ाती है तो वह हड़ताल करेंगे। ऑटो, कैब और टैक्सी ड्राइवर्स की एसोसिशन केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा, एसोसिशन सीएनजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 11 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय पर भी धरना देंगे। सर्वोदय ड्राइवर वेल्फेयर एसोसिएसन के सदस्य रवि राठौर ने बताया, 'OLA और Uber की कीमतों में पिछले 7-8 सालों से बढ़ोतरी नहीं की गई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement