Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में फिर मुश्किल में चीनी कंगनी हुवावे, सीबीडीटी ने लगाया टैक्स हेराफेरी का आरोप

भारत में फिर मुश्किल में चीनी कंगनी हुवावे, सीबीडीटी ने लगाया टैक्स हेराफेरी का आरोप

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘समूह की अंतिम हिस्सेदारी पड़ोसी देश की एक विदेशी इकाई के पास है।’’

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 03, 2022 19:47 IST
Huawei- India TV Paisa
Photo:FILE

Huawei

Highlights

  • चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे पर खाताबही में कथित रूप से हेरफेरी का आरोप
  • आयकर विभाग ने हाल में हुवावे पर छापा मारा था
  • यह तलाशी 15 फरवरी को मुख्य व्यवसाय और ‘प्रमुख पदाधिकारियों’ के आवासीय परिसरों में की गई

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे के भारत में कर योग्य आय को कम दिखाने के लिए खाताबही में कथित रूप से हेरफेरी का पता लगाया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने हाल में हुवावे पर छापा मारा था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि यह तलाशी 15 फरवरी को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के मुख्य व्यवसाय और ‘प्रमुख पदाधिकारियों’ के आवासीय परिसरों में की गई, जो दूरसंचार उत्पादों के वितरण और सॉफ्टवेयर विकास से जुड़ी सेवाएं देती है। सूत्रों ने कंपनी की पहचान हुवावे के रूप में की है।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘समूह की अंतिम हिस्सेदारी पड़ोसी देश की एक विदेशी इकाई के पास है।’’ सीबीडीटी ने आरोप लगाया कि समूह ने ‘‘भारत में अपनी कर योग्य आय को कम दिखाने के लिए खाताबही में हेरफेर किया, जैसे मूल्यह्रास के प्रावधान, वारंटी के प्रावधान, संदिग्ध ऋण और अग्रिम आदि। जबकि इस कदम का कोई भी वैज्ञानिक / वित्तीय आधार नहीं हैं।’’

बयान में आरोप लगाया गया, ‘‘जांच के दौरान, समूह ऐसे दावों के लिए कोई पर्याप्त और उचित कारण देने में विफल रहा है।’’ कंपनी ने तलाशी के दौरान कहा था कि वह भारतीय कानूनों का दृढ़ता से अनुपालन कर रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement