Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Rupay कार्ड पर मिल रहा 15,000 रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

Rupay कार्ड पर मिल रहा 15,000 रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

Rupay Cashback Offer: रुपे की ओर से ग्राहकों के लिए कैशबैक ऑफर निकाला गया है। 1 मई, 2024 से लेकर 31 जुलाई के बीच इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published on: May 02, 2024 11:59 IST
Rupay Cashback Offer - India TV Paisa
Photo:FILE Rupay Cashback Offer

रुपे की ओर से अपने सभी इंटरनेशनल रुपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए स्पेशल कैशबैक ऑफर पेश किया गया है। इसका ऑफर का फायदा केवल  विदेश यात्रा करने वाले लोगों को दिया जाएगा। 

कैसे उठा सकते हैं फायदा 

रुपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक अब आठ देशों - इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम, स्पेन और संयुक्त राज्य अमेरिका में खुदरा स्टोरों पर की गई खरीदारी पर 25% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इस खास ऑफर के लिए RuPay ने जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड से हाथ मिलाया है।

15,000 रुपये तक मिल रहा कैशबैक

रुपे कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी एनपीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि 1 मई, 2024 से लेकर 31 जुलाई के बीच इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। इस ऑफर के तहत प्रति लेनदेन आप अधिकतम 3,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ऑफर की अवधि के दौरान आप अधिकतम 15,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल इन-स्टोर खरीदारी में उपलब्ध है। यानी जब आप स्टोर पर जाकर खरीदारी करते हैं। तभी इनका फायदा मिलता है।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड का टीसीएस नियम

जब आप विदेश यात्रा कर रहे हों, तो आपको पता होना चाहिए कि आपके अंतर्राष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड भुगतान पर स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) कैसे लगेगा। यदि आप विदेश में अपने डेबिट कार्ड से एक साल में 7 लाख रुपये से अधिक खर्च करते हैं, तो आपको 20% स्रोत पर कर संग्रह (TCS) देना होगा। हालांकि, क्रेडिट कार्ड से भुगतान एलआरएस के दायरे में नहीं है। इस कारणअंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर कोई टीसीएस नहीं लगेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement