Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Career Tips: करते हैं नौकरी तो खुद से पूछें ये 7 सवाल, सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ेंगे और मिलेगी अच्छी तरक्की

Career Tips: करते हैं नौकरी तो खुद से पूछें ये 7 सवाल, सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ेंगे और मिलेगी अच्छी तरक्की

Career Tips: करते हैं नौकरी तो खुद से पूछें ये 7 सवाल, सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ेंगे और मिलेगी अच्छी तरक्की Career Tips salaried class people ask these 7 questions success faster and you will get good progress

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 01, 2022 12:50 IST
Carrier Tips - India TV Paisa
Photo:FILE Carrier Tips

Career Tips: कॉम्पिटीशन के दौर में हर व्‍यक्ति आगे बढ़ना चाहता है। उसकी कोशिश होती है कि वह जिस भी जॉब में है उसमें लगातार तरक्‍की करे। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि लोगों की तरक्‍की रूक जाती है। वो आगे बढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन बढ़ नहीं पाते हैं। दरअसल ऐसे लोग सेल्‍फ अनॉलिसिस नहीं करते हैं। सेल्‍फ एनॉलिसिस के‍ लिए खुद से कुछ सवाल पूछने बेहद जरूरी होते हैं। अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे 7 सवाल बता रहे हैं, जिन्‍हें आप खुद से करें और आपको बड़ा फायदा होगा।

सवाल- 1: क्या मैं अपनी नौकरी से खुश हूँ?

 क्‍या होगा इससे - इसकी मदद से जान सकते हैं कि हम जो नौकरी कर रहे हैं वो सही है या नहीं।

सवाल- 2: क्या मैं कुछ नया सीख रहा हूँ / रही हूँ?

क्‍या होगा इससे- इसकी मदद से हम जान सकते हैं कि मौजूदा नौकरी हमारे कॅरियर को बढ़ा पाएंगी या नहीं।

सवाल- 3: क्या आप अपनी कंपनी के कल्चर से खुश है?

क्‍या होगा इससे- आप जान पाएंगे कि आप इस कंपनी में लंबे समय तक काम कर पाएंगे या नहीं?

सवाल- 4: क्या आप अपने सहकर्मियों से जुड़ाव महसूस करते हैं?

क्‍या होगा इससे- आपको काम करने में मजा आएगा? यह आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में योगदान देगा।

सवाल-5: क्या आपका मैनेजर आपके सुझाव को महत्व देता है?

क्‍या होगा इससे- ससे पता चलेगा कि आपको कंपनी में महत्व दिया जा रहा है। यानी आपकी ग्रोथ उस कंपनी में उच्छी होगी।

सवाल-6: क्या आपको अपना काम संतुष्टी देता है?

क्‍या होगा इससे-अगर आप अपने काम से संतुष्ट होंगे तो थकेंगे नहीं? यह आपको तरक्की कराने में मदद करेगा।

सवाल-7: आप काम पर कितने खुश हैं?

क्‍या होगा इससे-अगर आप संतुष्ट नहीं हैं तो कोई और कंपनी या प्रोफाइल ढूंढें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement