सरकारी क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक की ओर से मर्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट्स यानी एमसीएलआर को 5 आधार अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। एमसीएलआर का सीधा संबंध बैंक की ओर से दिए जाने वाले पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन समेत सभी प्रकार के लोन से होता है। इसमें वृ्द्धि से ईएमआई में इजाफा हो सकता है।
क्या है एमसीएलआर की नई दरें?
केनरा बैंक की ओर से एमसीएलआर दरों में की गई बढ़ोतरी 12 मार्च,2024 से लागू की जाएगी। इस बढ़ोतरी के बाद लोन की ईएमआई में इजाफा देखने को मिल सकता है। बढ़ोतरी के बाद केनरा बैंक में एमसीएलआर की दरें 8.15 प्रतिशत से लेकर 9.30 प्रतिशत हो गई है।
- ओवरनाइट एमसीएलआर की दर 8.15 प्रतिशत है।
- एक महीने का एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 8.20 प्रतिशत है।
- तीन महीने का एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत हो गया है। यह पहले 8.30 प्रतिशत है।
- छह महीने का एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है। यह पहले 8.65 प्रतिशत है।
- एक साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.90 प्रतिशत हो गया है। यह पहले 8.85 प्रतिशत था।
- दो साल का एमसीएलआर 9.15 प्रतिशत से बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गया है।
- तीन साल का एमसीएलआर 9.25 प्रतिशत से बढ़कर 9.30 प्रतिशत हो गया है।
एमसीएलआर का ब्याज दरों से क्या था कनेक्शन?
एमसीएलआर का सीधा संबंध ब्याज दरों से होता है। इसी के आधार पर कोई भी बैंक किसी लोन की न्यूनतम ब्याज दर निर्धारित करती है। अगर इसमें वृ्द्धि होती है तो इससे जुड़े लोन की ईएमआई में भी इजाफा होता है।