Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Canara Bank ने लोन लेने वाले ग्राहकों को दिया झटका, MCLR में किया इजाफा

Canara Bank ने लोन लेने वाले ग्राहकों को दिया झटका, MCLR में किया इजाफा

Canara bank की ओर से एमसीएलआर की दरों में इजाफा कर दिया गया है। बैंक द्वारा कुल 5 बेसिस प्वाइंट्स का बढ़ोतरी की गई है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published on: March 11, 2024 22:54 IST
Canara bank- India TV Paisa
Photo:FILE Canara bank

सरकारी क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक की ओर से मर्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट्स यानी एमसीएलआर को 5 आधार अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। एमसीएलआर का सीधा संबंध बैंक की ओर से दिए जाने वाले पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन समेत सभी प्रकार के लोन से होता है। इसमें वृ्द्धि से ईएमआई में इजाफा हो सकता है। 

क्या है एमसीएलआर की नई दरें? 

केनरा बैंक की ओर से एमसीएलआर दरों में की गई बढ़ोतरी 12 मार्च,2024 से लागू की जाएगी। इस बढ़ोतरी के बाद लोन की ईएमआई में इजाफा देखने को मिल सकता है। बढ़ोतरी के बाद केनरा बैंक में एमसीएलआर की दरें 8.15 प्रतिशत से लेकर 9.30 प्रतिशत हो गई है। 

  • ओवरनाइट एमसीएलआर की दर 8.15 प्रतिशत है। 
  • एक महीने का एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 8.20 प्रतिशत है। 
  • तीन महीने का एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत हो गया है। यह पहले 8.30 प्रतिशत है। 
  • छह महीने का एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है। यह पहले 8.65 प्रतिशत है। 
  • एक साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.90 प्रतिशत हो गया है। यह पहले 8.85 प्रतिशत था। 
  • दो साल का एमसीएलआर 9.15 प्रतिशत से बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गया है। 
  • तीन साल का एमसीएलआर 9.25 प्रतिशत से बढ़कर 9.30 प्रतिशत हो गया है। 

एमसीएलआर का ब्याज दरों से क्या था कनेक्शन? 

एमसीएलआर का सीधा संबंध ब्याज दरों से होता है। इसी के आधार पर कोई भी बैंक किसी लोन की न्यूनतम ब्याज दर निर्धारित करती है। अगर इसमें वृ्द्धि होती है तो इससे जुड़े लोन की ईएमआई में भी इजाफा होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement