Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बायजू ने अपने 20 हजार कर्मचारियों को दी खुशखबरी, वेतन को लेकर किया ये ऐलान

बायजू ने अपने 20 हजार कर्मचारियों को दी खुशखबरी, वेतन को लेकर किया ये ऐलान

एडटेक कंपनी ने कहा कि कोई फंड नहीं निकाला गया है। लगभग 53.3 करोड़ डॉलर वर्तमान में कंपनी की 100 प्रतिशत गैर-अमेरिकी सहायक कंपनी में हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 10, 2024 15:31 IST, Updated : Mar 10, 2024 15:31 IST
BYJU
Photo:FILE बायजू

संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू ने 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के फरवरी के लंबित वेतन का एक हिस्सा दे दिया है। बायजू ने रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने हाल ही में बंद हुए राइट्स इश्यू से हासिल फंड का उपयोग करने की इजाजत मिलने पर शेष राशि का भुगतान करने का वादा किया है। कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कंपनी ने कहा, "राइट्स इश्यू फंड उपलब्ध होने के बाद कंपनी शेष राशि का भुगतान करेगी, जिसकी हमें जल्द ही उम्मीद है।"

निचले स्तर के कर्मचारियों को पूरा भुगतान

कंपनी ने पत्र में यह भी कहा कि अंतरिम रूप से हमने यह सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक फंडिंग की व्यवस्था की है ताकि आपका दैनिक जीवन बाधित न हो। कंपनी ने निचले स्तर के कर्मचारियों को पूरा भुगतान किया। जबकि मध्यम से वरिष्ठ कर्मचारियों को वेतन के एक हिस्से भुगतान किया। कंपनी ने कहा कि 11 मार्च को कर्मचारियों के खातों में वेतन आने की उम्मीद है क्योंकि वीकेंड और दूसरे शनिवार के कारण इसमें देरी हुई।

राइट्स इश्यू से प्राप्त रकम को अलग रखने का निर्देश 

इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि कंपनी कर्मचारियों को वर्तमान स्थिति की वजह से वेतन देने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वीकेंड में बैंक भी बंद रहते हैं। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने बायजू को आदेश दिया था कि राइट्स इश्यू से प्राप्त आय को निवेशकों के साथ मामले के निपटान तक एक अलग खाते में रखा जाए। यह लगभग 25-30 करोड़ डॉलर है। एडटेक कंपनी ने कहा कि कोई फंड नहीं निकाला गया है। लगभग 53.3 करोड़ डॉलर वर्तमान में कंपनी की 100 प्रतिशत गैर-अमेरिकी सहायक कंपनी में हैं।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement