Bharti Hexacom Share Price: भारती हेक्साकॉम आईपीओ की बंपर लिस्टिंग देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 755 रुपये प्रति शेयर और 32.55 प्रतिशत के प्रीमियम पर एनएसई पर लिस्ट हुआ है। वहीं, बीएसई पर शेयर 755.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ।
निवेशकों को प्रति लॉट 4,810 रुपये का मुनाफा
इस आईपीओ का इश्यू 570 रुपये और लॉट साइट 26 शेयरों का था। अगर किसी निवेशक ने इस आईपीओ के लिए बोली लगाई होगी तो उसे (755 -570 = 185*26) 4,810 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है। बता दें, भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग अनुमान से अच्छी हुई है। ग्रे मार्केट में भारती हेक्साकॉम के शेयर की लिस्टिंग 25 प्रतिशत के प्रीमियम पर उम्मीद की जा रही थी।
लिस्टिंग के बाद आई तेजी
भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में लिस्टिंग के बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर सुबह 10:30 बजे तक 43 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 819 रुपये प्रतिशेयर पर कारोबार कर रहा है। अब तक के कारोबार में शेयर ने 824 रुपये के उच्चतम स्तर और 755 रुपये न्यूनतम स्तर को छुआ।
भारती हेक्साकॉम आईपीओ
भारती हेक्साकॉम आईपीओ 03 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक आम निवेशकों के लिए खुला था। ये पूरा आईपीओ ओएफएस था। इसमें कंपनी ने करीब 4,275 करोड़ रुपये जुटाएं हैं। इसका प्राइस बैंड 542 रुपये से लेकर 570 रुपये का था। इस आईपीओ का लॉट साइट 26 शेयरों का था। भारती एयरटेल इस कंपनी की प्रमोटर हैं और उसके पास करीब 70 प्रतिशत शेयर हैं। भारती हेक्सकॉम की स्थापना 1995 में हुई थी। कंपनी फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं राजस्थान और लॉर्थ-ईस्ट टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध कराती है। इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होगी।