Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2025: किसानों की कमाई बढ़ाने पर सरकार का जोर, निर्मला सीतारमण कर सकती हैं ये बड़े ऐलान

Budget 2025: किसानों की कमाई बढ़ाने पर सरकार का जोर, निर्मला सीतारमण कर सकती हैं ये बड़े ऐलान

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार एग्री इनपुट्स पर वसूले जाने वाले जीएसटी में कटौती कर सकती है। अलग-अलग फसलों की खेती में इस्तेमाल होने वाले बीज और खाद पर अलग-अलग दरों से जीएसटी वसूला जाता है। किसानों की कमाई बढ़ाने की कोशिशों के तहत सरकार इन पर वसूले जाने वाले जीएसटी घटा सकती है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 16, 2025 15:11 IST, Updated : Jan 16, 2025 15:11 IST
Budget 2025, Agriculture Budget 2025, Budget 2025-26, Union Budget 2025, Union Budget 2025-26, Agric
Photo:FREEPIK एग्री इनपुट्स पर वसूले जाने वाले जीएसटी में की जा सकती है कटौती

Budget 2025: प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे से वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करना शुरू करेंगी। सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी की सरकार किसानों की आय बढ़ाने में जुटी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि बीते सालों की तरह इस साल भी किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। सरकार का पूरा फोकस किसानों की आय बढ़ाने पर है। आइए जानते हैं कि इस बजट में किसानों के लिए कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। सरकार, केसीसी के मौजूदा 3 लाख रुपये की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। इससे किसानों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। केसीसी की लिमिट बढ़ाए जाने से किसान अपनी कमाई बढ़ाने के लिए ज्यादा निवेश कर सकेंगे।

एग्री इनपुट्स पर जीएसटी

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार एग्री इनपुट्स पर वसूले जाने वाले जीएसटी में कटौती कर सकती है। अलग-अलग फसलों की खेती में इस्तेमाल होने वाले बीज और खाद पर अलग-अलग दरों से जीएसटी वसूला जाता है। किसानों की कमाई बढ़ाने की कोशिशों के तहत सरकार इन पर वसूले जाने वाले जीएसटी घटा सकती है।

कृषि योजनाएं

सरकार ने पिछले बजट में खेती-किसानी से जुड़ी योजनाओं के लिए 65,529 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। हालांकि, इस बजट में सरकार कृषि योजनाओं के लिए किए जाने वाले आवंटन में 5 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है।

निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अपना 8वां बजट

निर्मला सीतारमण का ये 8वां बजट होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये दूसरा बजट होगा। जून 2024 में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार का गठन करने के बाद, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement