Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2025: बजट में इन अहम आंकड़ों पर सरकार की रहेगी नजर, जानें क्यों हैं खास

Budget 2025: बजट में इन अहम आंकड़ों पर सरकार की रहेगी नजर, जानें क्यों हैं खास

वित्त वर्ष 2025 में सरकार का सकल उधार बजट 14.01 लाख करोड़ रुपये था। सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए बाजार से उधार लेती है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 30, 2025 14:40 IST, Updated : Jan 30, 2025 14:40 IST
वित्त वर्ष 2026 के बजट में घाटे के आंकड़ों पर बाजार की पैनी नजर रहेगी।
Photo:INDIA TV वित्त वर्ष 2026 के बजट में घाटे के आंकड़ों पर बाजार की पैनी नजर रहेगी।

आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले देश के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से काफी उम्मीदें हैं। सबकी नजरें मध्यम वर्ग के लिए बहुप्रतीक्षित कर राहत पर होंगी। इस बजट में कुछ अहम आंकड़ों पर सबकी नजर रहने वाली है। देखना है कि सरकार बजट में क्या कदम उठाने की घोषणा करती है जो आर्थिक आंकड़ों को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सके। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार 8वां बजट पेश करेंगी।

राजकोषीय घाटा

चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 या वित्त वर्ष 25) के लिए बजट में राजकोषीय घाटा, जो सरकारी व्यय और आय के बीच का अंतर है, सकल घरेलू उत्पाद का 4.9 प्रतिशत अनुमानित है। राजकोषीय समेकन रोडमैप के अनुसार, घाटे को वित्त वर्ष 26 में सकल घरेलू उत्पाद के 4.5 प्रतिशत तक कम किया जाना है। वित्त वर्ष 2026 के बजट में घाटे के आंकड़ों पर बाजार की पैनी नजर रहेगी।

पूंजीगत व्यय

चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार का नियोजित पूंजीगत व्यय 11.1 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि, लोकसभा चुनावों के कारण पहले चार महीनों में धीमी सरकारी खर्च की वजह से पूंजीगत व्यय चक्र में देरी हुई और चालू वित्त वर्ष के लिए अंतिम आंकड़े बजट से कम रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 के बजट में भी पूंजीगत व्यय की गति जारी रहने की उम्मीद है।

लोन रोडमैप

पीटीआई की खबर के मुताबिक, वित्त मंत्री ने अपने 2024-25 के बजट भाषण में कहा था कि 2026-27 से आगे राजकोषीय नीति का प्रयास राजकोषीय घाटे को इस तरह बनाए रखना होगा कि केंद्र सरकार का लोन जीडीपी के प्रतिशत के रूप में घटता रहे। बाजार वित्त वर्ष 2027 से लोन इंटीग्रेशन रोडमैप पर बारीकी से नज़र रखेगा, ताकि यह देखा जा सके कि वित्त मंत्री सामान्य सरकारी ऋण-जीडीपी को 60 प्रतिशत के लक्ष्य तक कब गिराती हैं। 2024 में सामान्य सरकारी ऋण-से-जीडीपी अनुपात 85 प्रतिशत था, जिसमें केंद्र सरकार का ऋण 57 प्रतिशत शामिल था।

उधार

वित्त वर्ष 2025 में सरकार का सकल उधार बजट 14.01 लाख करोड़ रुपये था। सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए बाजार से उधार लेती है। उधार संख्या पर बाजार की नजर रहेगी, खासकर वित्त वर्ष 2026 में आरबीआई से कम लाभांश के कारण, जबकि वित्त वर्ष 2025 में यह 2.11 लाख करोड़ रुपये था।

कर राजस्व

2024-25 के बजट में सकल कर राजस्व 38.40 लाख करोड़ रुपये आंका गया था, जो वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 11.72 प्रतिशत की वृद्धि है।इसमें प्रत्यक्ष करों (व्यक्तिगत आयकर + कॉर्पोरेट कर) से 22.07 लाख करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष करों (सीमा शुल्क + उत्पाद शुल्क + जीएसटी) से 16.33 लाख करोड़ रुपये आने का अनुमान है।

जीएसटी

2024-25 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 10. 62 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2026 के जीएसटी राजस्व अनुमानों पर नज़र रखी जाएगी क्योंकि चालू वित्त वर्ष में पिछले तीन महीनों में राजस्व वृद्धि धीमी रही है।

नाममात्र जीडीपी

वित्त वर्ष 2025 में भारत की नाममात्र जीडीपी वृद्धि (वास्तविक जीडीपी प्लस मुद्रास्फीति) 10. 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि एनएसओ द्वारा अनुमानित वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6. 4 प्रतिशत है। बजट में वित्त वर्ष 2026 के नाममात्र जीडीपी वृद्धि अनुमानों से अगले वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति के बारे में एक विचार मिलेगा।

लाभांश

सरकार ने वित्त वर्ष 2025 में आरबीआई और वित्तीय संस्थानों से 2. 33 लाख करोड़ रुपये और सीपीएसई से 56,260 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में मिलने का अनुमान लगाया है। वित्त वर्ष 2026 के बजट अनुमानों में इन दो प्रमुख गैर-कर राजस्व संख्याओं पर नज़र रखी जाएगी।

विनिवेश और परिसंपत्ति मुद्रीकरण

विविध पूंजी प्राप्तियां' - जिसमें विनिवेश और परिसंपत्ति मुद्रीकरण से हासिल आय शामिल है, वित्त वर्ष 2025 के बजट में 50,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी। वित्त वर्ष 2026 के बजट में अगले वर्ष के लिए एक संख्या और एक व्यापक परिसंपत्ति मुद्रीकरण रोडमैप दिया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement