Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2025: रेलवे के लिए 18% बजट बढ़ा सकती है सरकार, यात्रियों की सुरक्षा और इंफ्रा पर रहेगा फोकस

Budget 2025: रेलवे के लिए 18% बजट बढ़ा सकती है सरकार, यात्रियों की सुरक्षा और इंफ्रा पर रहेगा फोकस

पिछले साल जुलाई में पेश किए गए पूर्ण बजट में सरकार ने रेलवे के लिए रिकॉर्ड 2,62,200 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की घोषणा की थी। दरअसल, सरकार यात्रियों की सुरक्षा और इंफ्रा को लेकर काफी गंभीर है। रेल मंत्रालय की योजना के मुताबिक, अगले 2 सालों में 10,000 ट्रेन इंजन में कवच प्रोटेक्शन सिस्टम इंस्टॉल करना है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 14, 2025 18:53 IST, Updated : Jan 14, 2025 18:53 IST
Budget 2025, Railways Budget 2025, Budget 2025-26, Union Budget 2025, Union Budget 2025-26, Railways
Photo:KONKAN RAILWAYS कवच प्रोटेक्शन सिस्टम को लेकर रेलवे का बड़ा प्लान

Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं। देश के अलग-अलग सेक्टर और उनसे जुड़े लोगों को इस बार सरकार से काफी उम्मीदें हैं। रेलवे की बात करें तो इस सेक्टर से जुड़ी तमाम कंपनियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी ओर, सरकार भी हमेशा की तरह इस बार भी रेलवे के विकास के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार इस बार रेलवे के लिए अतिरिक्त 18 प्रतिशत का आवंटन कर सकती है।

कवच प्रोटेक्शन सिस्टम को लेकर रेलवे का बड़ा प्लान

बताते चलें कि पिछले साल जुलाई में पेश किए गए पूर्ण बजट में केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए रिकॉर्ड 2,62,200 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की घोषणा की थी। दरअसल, सरकार यात्रियों की सुरक्षा और इंफ्रा को लेकर काफी गंभीर है। रेल मंत्रालय की योजना के मुताबिक, अगले 2 सालों में 10,000 ट्रेन इंजन (लोकोमोटिव) में कवच प्रोटेक्शन सिस्टम इंस्टॉल करना है। इसके साथ ही, रेलवे इस दौरान देशभर में 15,000 किमी रेल रूट पर भी कवच प्रोटेक्शन सिस्टम इंस्टॉल करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है। इन सभी के लिए 12,000 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय का अनुमान है।

नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की हो सकती है घोषणा

इसके अलावा, देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चुने गए स्टेशनों की लिस्ट में और भी कई नाम जोड़े जा सकते हैं। बताते चलें कि इस योजना के तहत, केंद्र सरकार देश के 1275 रेलवे स्टेशनों को बेहतर यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर नया और मॉडर्न लुक दे रही है।

रोलिंग स्टॉक और पहियों के ऑर्डर को लेकर आ सकती है बड़ी खबर

इसके साथ ही रोलिंग स्टॉक, मालगाड़ी के डिब्बों और पहियों के लिए अलग-अलग कंपनियों को नए ऑर्डर दिए जा सकते हैं। इससे न सिर्फ रेलवे के विकास में गति आएगी, बल्कि रेलवे से जुड़ी कंपनियों जैसे- बीएचईएल, बीईएमएल, आरवीएनएल, आईआरएफसी, टीटागढ़ का भी जबरदस्त विकास होगा। जिसका सीधा और सकारात्मक असर इन कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement