वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई है। हालांकि, टैक्स के मोर्चे पर करदाताओं को राहत नहीं दी गई है। अगर समय की कमी के चलते अभी तक बजट की घोषणाओं को जान नहीं पाए हैं तो हम आपको सिर्फ 2 मिनट में पूरे बजट का सर बता रहे हैं। इसको पढ़कर आप जान जाएंगे कि बजट में किसको क्या मिला और कहां दिखेगा बड़ा असर?
1. आयकर स्लैब
- आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- डायरेक्ट, इनडायरेक्ट समेत इम्पोर्ट टैक्स में बदलाव नहीं हुआ।
- 25,000 रुपये तक की सभी टैक्स विवाद को सरकार ने वापस लिया।
2. हाउसिंग स्कीम
- बजट में हाउसिंग स्कीम को लेकर बड़ी घोषणा की गई।
- सरकार मध्यम वर्ग के लिए नई आवास योजना लाएगी।
- सरकार पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और घर बनाएगी।
- रूफटॉप सौर कार्यक्रम के माध्यम से 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली मिलेगी।
3. कैपेक्स टारगेट
- कैपेक्स टारगेट को 11.1% बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये किया गया।
- पिछले बजट में 37% की बढ़ोतरी से कैपिटल एक्सपेंडीचर में साल-दर-साल उछाल आया।
4. टैक्स टारगेट
- FY25 के लिए कुल रेवन्यू टारगेट 30 लाख करोड़ रुपये अनुमानित हैं। यह FY24 में 26.99 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से अधिक है।
5. रक्षा बजट
- रक्षा बजट में बढ़ोतरी की गई है। रक्षा बजट 5.94 लाख करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 6.2 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
6. हेल्थकेयर
- आयुष्मान भारत स्कीम के तहत हेल्थ केयर सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई जाएंगी।
- सरकार की योजना सभी जिलों में अस्पताल स्थापित करने की है।
- सर्वाइकल कैंसर के लिए 9-14 वर्ष की लड़कियों का टीकाकरण शुरू होगा।
7. एविएशन
- उड़ान योजना के तहत 517 नए रूट शुरू किए जाएंगे।
- रक्षा आवंटन करीब 20 फीसदी बढ़कर 6.22 लाख करोड़ रुपये हुआ।
8. स्कीम के लिए आवंटन
- सरकार ने FY25 के लिए कम से कम पांच प्रमुख योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाया है
- मनरेगा - आवंटन 43.3% बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपये किया गया।
- आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई - आवंटन 4.2% बढ़ाकर 7,500 करोड़ रुपये।
- पीएलआई योजनाएं - आवंटन 33.5% बढ़ाकर 6,200 करोड़ रुपये किया गया।
विनिवेश योजना
- सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए विनिवेश लक्ष्य घटाकर 30,000 रुपये कर दिया है।
- FY25 के लिए लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
- सरकारी कंपनियों के निजीकरण की कोई नई घोषणा नहीं की है।