Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश किया है। अंतरिम बजट में केन्द्र सरकार ने खास तौर पर युवाओं, महिलाओं, किसानों पर फोकस किया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए एक कदम और बढ़ाया है। साथ ही, टेक सेवी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कोष बनाने की बात कही है। साथ ही, डीप-टेक टेक्नोलॉजी के लिए नई स्कीम लाने की बात कही है। ट
टेक सेवी युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं
अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए युग की टेक्नोलॉजी और डेटा लोगों की जिंदगी और व्यवसाय को बदल रही है। यही नहीं, नई टेक्नोलॉजी नई आर्थिक व्यवस्था को भी सक्षम बना रही है। पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी के जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान जोड़ा है, जो दर्शाता है कि विकास के लिए इनोवेशन जरूरी है।
- आज के टेक-सेवी युवाओं के लिए यह एक स्वर्णिम काल है। युवाओं को 50 साल तक इंटरेस्ट फ्री लोन देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा। इससे निजी क्षेत्र को अनुसंधान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
- आत्मनिर्भरता को स्थापित करने के लिए सरकार रक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डीप-टेक टेक्नोलॉजी के लिए नई स्कीम लाएगी।
- संचार मंत्रालय के लिए 1.37 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा
सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए बजट को दोगुना से ज्यादा कर दिया गया है। पिछले वित्त वर्ष मोदी सरकार ने इसके लिए 3,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था, जो इस वित्त वर्ष के लिए बढ़ाकर 6,903 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ाने के लिए यह घोषणा की है। बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां अब भारत में स्मार्टफोन, लैपटॉप बना रही हैं। सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले का इकोसिस्टम डेवलप होने के बाद इन कंपनियों की सप्लाई चेन सुदृढ़ होगी और डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आएगी।