Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2024: स्वास्थ्य मंत्रालय को आवंटित हुआ 90,658 करोड़ का बजट, जानिए पहले के मुकाबले कितनी हुई बढ़ोतरी

Budget 2024: स्वास्थ्य मंत्रालय को आवंटित हुआ 90,658 करोड़ का बजट, जानिए पहले के मुकाबले कितनी हुई बढ़ोतरी

Budget 2024: वित्त मंत्री द्वारा बजट 2024 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को 90,658 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Feb 01, 2024 19:36 IST, Updated : Feb 01, 2024 19:36 IST
निर्मला सीतारमण
Photo:PTI निर्मला सीतारमण

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को 90,658 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें 12.59 प्रतिशत का बढ़ोतरी देखने को मिली है। बजट 2023 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को 80,517.62 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। 

सरकार द्वारा 90,658 करोड़ की आवंटित राशि में से 87,656.90 करोड़ रुपये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाव को आवंटित दिए गए हैं। इसके अलावा हेल्थ रिसर्च के लिए 3001.73 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। वहीं, आयुष मंत्रालय का बजट 3,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3,712.49 करोड़ कर दिया गया है।

इसके अलावा वित्त मंत्री द्वारा कहा गया कि  मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं एक छत्र के नीचे लाया जाएगा। टीकाकरण और मिशन इंद्रधनुष के गहन प्रयासों के लिए नए डिजाइन किए गए यू-विन प्लेटफॉर्म को पूरे देश में शुरू किया जाएगा।

दिल्ली एम्स का बजट बढ़ा 

अंतरिम बजट में नेशनल टेली-मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के लिए बजट को 65 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके लिए साथ ही दिल्ली एम्स के बजट को बढ़ाकर 4,523 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि पहले 4,278 करोड़ रुपये था। आईसीएमआर का बजट 2,295 करोड़ से बढ़ाकर 2,432 करोड़ रुपये कर दिया गया है। 

आयुष्मान भारत योजना का बढ़ा दायरा

अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री की ओर से आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाया गया है। अब आयुष्मान भारत योजना का फायदा आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी मिलेगा। वे इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज करा पाएंगे। इसके अलावा बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार सर्वाइल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 आयु वर्ग की लड़कियों के टीकाकरण को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement