Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब रेलवे सेक्टर की रफ्तार में होगी ग्रोथ, सरकार ने दिए 2.4 लाख करोड़ रुपये

Railway Budget 2023: अब रेलवे सेक्टर की रफ्तार में होगी ग्रोथ, सरकार ने दिए 2.4 लाख करोड़ रुपये

भारतीय रेलवे के लिए इस बार के आम बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्तमंत्री का मुख्य फोकस रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और रेल सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर रहा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 01, 2023 12:00 IST, Updated : Feb 01, 2023 12:12 IST
Rail Budget Live
Rail Budget Live

Railway Budget: वित्तमंत्री ​निर्मला सीतारमण के बजट में भारतीय रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से एक बार फिर रेलवे के बजट में बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया कि रेलवे को कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें सभी योजनाओं पर काम किया जाएगा। वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि रेलवे के लिए अब तक का यह सबसे ज्यादा आवंटन है।

कोरोना से पटरी से उतरी रेलवे की कमाई 

कल पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आया है। कोविड महामारी से पहले (2019-20) भारतीय रेलवे की यात्री सेवाओं से कमाई 809 करोड़ रुपये थीं, जो 2020-21 में घटकर 125 करोड़ रुपये रह गईं। यह आंकड़ा 2021-22 में बढ़कर 351.9 करोड़ रुपये रह गया। समीक्षा में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान यात्रियों की संख्या में मजबूत वृद्धि देखी गई है। इसी तरह वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के बीच माल ढुलाई में तेज वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर तक माल ढुलाई सालाना आधार पर 8.3 प्रतिशत अधिक थी। 

रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी 

रेलवे के बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय में 2014 से तेज वृद्धि हुई। पिछले चार वर्षों से पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी हो रही है और 2022-23 में यह 2.5 लाख करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में 12 दिसंबर, 2022 तक 2022 ट्रैक किलोमीटर (टीकेएम) पूरा कर लिया था। इसमें 109 टीकेएम नयी लाइन, 102 टीकेएम गेज परिवर्तन और 1,811 टीकेएम 'मल्टी-ट्रैकिंग' परियोजनाएं शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement