Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BPCL करेगी ₹1.7 लाख करोड़ का निवेश, भविष्य के बड़े दांव में लगाएगी पैसा, जानें डिटेल

BPCL करेगी ₹1.7 लाख करोड़ का निवेश, भविष्य के बड़े दांव में लगाएगी पैसा, जानें डिटेल

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड गैस कारोबार पर 25,000 करोड़ रुपये और हरित ऊर्जा व्यवसाय पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। नए निवेश से कंपनी को 2040 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: May 10, 2024 17:33 IST
कंपनी के पास फिलहाल 22,000 पेट्रोल पंप हैं।- India TV Paisa
Photo:REUTERS कंपनी के पास फिलहाल 22,000 पेट्रोल पंप हैं।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग और पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) अगले पांच सालों में निवेश की बड़ी प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने अपने मुख्य कारोबार तेल शोधन, फ्यूल मार्केटिंग और पेट्रोकेमिकल के अलावा स्वच्छ ईंधन में अगले पांच सालों में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। बीपीसीएल के चेयरमैन जी कृष्णकुमार ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों पर विश्लेषकों के साथ चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बनाई है।

कंपनी को शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य तक ले जाएगी

खबर के मुताबिक, कृष्णकुमार ने कहा कि हमारी रणनीति दो मूलभूत स्तंभों- 'प्रमुख कारोबार को आगे बढ़ाने' और 'भविष्य के बड़े दांव में निवेश' पर आधारित है। इससे न केवल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की बढ़ती ईंधन मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी बल्कि कंपनी को 2040 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

कंपनी किसमें कितनी करेगी निवेश

कुल 1.7 लाख करोड़ रुपये के निवेश में से 75,000 करोड़ रुपये रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स के लिए रखे गए हैं। हम 8,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ रणनीतिक पाइपलाइन परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिनमें से 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पहले ही चिह्नित की जा चुकी हैं। बीपीसीएल के प्रमुख ने कहा कि हम मार्केटिंग व्यवसाय में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे। हमने मोजाम्बिक और ब्राजील में उत्पादन में 32,000 करोड़ रुपये का निवेश भी निर्धारित किया है।

4,000 नए पेट्रोल पंप खोलने की योजना

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रमुख ने यह भी कहा कि हम गैस कारोबार पर 25,000 करोड़ रुपये और हरित ऊर्जा व्यवसाय पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कृष्णकुमार ने बताया कि बीपीसीएल की रिफाइनिंग क्षमता को मार्च 2029 तक 3.53 करोड़ टन से बढ़ाकर 4.5 करोड़ टन प्रति वर्ष करने की योजना है। क्षमता वृद्धि मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी में होगी। ईंधन खुदरा बिक्री बुनियादी ढांचे पर बीपीसीएल करीब 4,000 नए पेट्रोल पंप खोलने की योजना बना रही है। उसके पास फिलहाल 22,000 पेट्रोल पंप हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement