एफडी कराने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने BoB मानसून धमाका जमा योजना (BoB Monsoon Dhamaka Deposit Scheme) शुरू किया है। यह एक स्पेशल एफडी स्कीम है। BoB मानसून धमाका जमा योजना दो अवधियों में उपलब्ध है- 399 दिनों के लिए निवेश करने वाले को 7.25% सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 333 दिनों के लिए एफडी कराने वाले को 7.15% प्रति वर्ष की ब्याज दर से ब्याज मिलेगा। यानी आप दूसरी स्कीम में एक साल से कम अवधि के लिए एफडी कराकर 7% से अधिक की दर से ब्याज पा सकते हैं। आपको बता दें कि यह स्कीम 15 जुलाई, 2024 को शुरू हुई और यह 3 करोड़ रुपये से कम की जमाराशियों पर लागू है।
वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% ज्यादा ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। यानी 399 दिनों के लिए 7.75% प्रति वर्ष और 333 दिनों के लिए 7.65% प्रति वर्ष की दर से ब्याज इस स्कीम में दिया जा रहा है। इसके अलावा, नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर 0.15% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा (1 करोड़ रुपये से अधिक और 3 करोड़ रुपये से कम की न्यूनतम जमाराशियों पर लागू)।
7.90% प्रति वर्ष की अधिकतम ब्याज
बीओबी मानसून धमाका जमा योजना 399 दिनों के लिए 7.90% प्रति वर्ष की अधिकतम ब्याज दर प्रदान करती है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% प्रति वर्ष और गैर-कॉल करने योग्य जमा के लिए 0.15% ब्याज शामिल है। अगर आप एफडी कराने की तैयारी कर रहे हैं तो यह एक अच्छी स्कीम हो सकती है। आप कम अवधि में अपने निवेश पर शानदार रिटर्न पा सकते हैं।