Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमीरों की लिस्ट में अंबानी को लगा झटका, मेटावर्स की दुनिया के बेताज बादशाह ने 24 घंटे में बदल डाला गेम

अमीरों की लिस्ट में Mukesh Ambani को लगा झटका, मेटावर्स की दुनिया के बेताज बादशाह ने 24 घंटे में बदल डाला गेम

Mukesh Ambani Billionaires List: मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। यह बदलाव मात्र 24 घंटे के अंदर हुआ है। जब अमेरिका के शेयर बाजार में मेटावर्स के शेयर ने 14 फीसदी की उछाल दर्ज की है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Apr 28, 2023 8:13 IST, Updated : Apr 28, 2023 8:20 IST
Mukesh Ambani Billionaires List
Photo:INDIA TV Mukesh Ambani Billionaires List

Bloomberg Billionaires Index Report: अमीरों की लिस्ट में भारत के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें फेसबुक के मालिक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी 12वें पोजीशन से 13वें पर चले गए हैं। फेसबुक मेटावर्स की ही पैरेंट कंपनी है। बता दें कि जुकरबर्ग की संपत्ति में एक दिन में 10.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस बदलाव के बाद उनकी नेटवर्थ 87.3 अरब डॉलर के पार चली गई है। इस समय अंबानी के पास 82.4 अरब डॉलर की संपत्ति है। मार्क के नेटवर्थ में आए इस बदलाव के पीछे का सबसे बड़ा कारण मेटावर्स के शेयर में आई 14 फीसदी की बढ़ोतरी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की टॉप-5 अमीरों की लिस्ट में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। नंबर एक पर बर्नाल्ट अर्नाल्ट, दूसरे पर एलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और पांचवें स्थान पर वॉरेन बफेट हैं। 

Bloomberg Billionaires Index

Image Source : BLOOMBERG BILLIONAIRES INDEX
ये है Bloomberg Billionaires Index टॉप-13 Report

इस वजह से झूम रहे मार्क के शेयर

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा का पहली तिमाही का मुनाफा और आमदनी वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रही है। इसके चलते कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया है। मेटा ने बताया कि उसके प्रमुख मंच फेसबुक के मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या भी तीन अरब के पास पहुंच गई है। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने हाल ही में बताया था कि जनवरी-मार्च की तिमाही में उसका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर (Rs. 4,66,22,43,55,000) या 2.20 डॉलर प्रति शेयर रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 7.47 अरब डॉलर या 2.72 डॉलर प्रति शेयर के मुनाफे से 19 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी की आमदनी तीन प्रतिशत बढ़कर 28.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 27.91 अरब डॉलर रही थी। हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी का मुनाफा 27.67 अरब डॉलर की आमदनी के साथ 2.02 डॉलर प्रति शेयर रहेगा।

अंबानी की कंपनी फायदे में

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,984 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,313 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स की परिचालन आय 14.4 प्रतिशत बढ़कर 25,465 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22,261 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का सालाना राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। 

रिलायंस रिटेल का लाभ 2,415 करोड़ रुपये पर

रिलायंस रिटेल का 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 12.9 प्रतिशत बढ़कर 2,415 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के नए स्टोर खोलने और ग्राहकों की संख्या बढ़ने के साथ लाभ भी बढ़ा है। कंपनी का परिचालन राजस्व जनवरी-मार्च तिमाही में 21.09 प्रतिशत बढ़कर 61,559 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि 2021-22 की समान तिमाही में उसे 2,139 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, वहीं परिचालन राजस्व 50,834 करोड़ रुपये था। रिलायंस रिटेल के स्टोर की संख्या 18,000 को पार कर गई है और उसके स्टोर में आने वाले ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 41.29 प्रतिशत बढ़कर 21.9 करोड़ हो गई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement