Bitcoin Price: सोमवार की गिरावट के बाद आज बिटकॉइन की कीमत में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को दोपहर 01.45 बजे बिटकॉइन 1.82% की बढ़त के साथ 95,130.37 डॉलर (82,36,680.92 रुपये) के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन समेत कई क्रिप्टोकरेंसी में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। बिटकॉइन की कीमतें चढ़ते-चढ़ते 1,08,268.45 डॉलर (करीब 93 लाख रुपये) पर पहुंच गई थीं। हालांकि, लाइफटाइम पर जाने के बाद बिटकॉइन की कीमतों में अभी तक काफी गिरावट आ चुकी है।
पिछले 90 दिनों में 42.46 प्रतिशत बढ़ चुका है बिटकॉइन का भाव
पिछले 30 दिनों में बिटकॉइन की कीमत में 6,267.82 डॉलर (6.16%) की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। लेकिन, पिछले 60 दिनों में इसकी कीमतें 7,880.46 डॉलर (8.99%) और पिछले 90 दिनों में 28,459.34 डॉलर (42.46%) बढ़ चुकी हैं। बिटकॉइन की मौजूदा कीमतों को जानने के बाद जब आप इसकी 2010 की कीमत जानेंगे तो आपका सिर चकरा जाएगा। जी हां, आज जिस बिटकॉइन की कीमत 95,130.37 डॉलर है, साल 2010 में इसकी कीमत महज 0.05 डॉलर थी। यानी 2010 में 1 बिटकॉइन की वैल्यू भारतीय रुपये में सिर्फ 2.29 रुपये थी।
बिटकॉइन ने ₹1000 को बना दिए 360 करोड़ रुपये
अगर कोई व्यक्ति साल 2010 में सिर्फ 1000 रुपये का भी निवेश करता तो उसे इतने पैसों में 436.68 बिटकॉइन मिल जाते। 2010 में जिन 436.68 बिटकॉइन की कीमत सिर्फ 1000 रुपये थी, आज उसकी कुल कीमत बढ़कर करीब 360 करोड़ रुपये (₹3,59,67,93,824.15) हो जाती।
क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 प्रतिशत का भारी-भरकम टैक्स
बताते चलें कि भारत में बिटकॉइन समेत बाकी क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करना पूरी तरह से लीगल है। लेकिन इसके भाव में हर मिनट जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, ऐसे में ये काफी ज्यादा रिस्की है। इसके साथ ही, आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि भारत में किसी भी क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 प्रतिशत का भारी-भरकम टैक्स वसूला जा रहा है।