कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और ईवी सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का पटना में आगामी 19-20 दिसंबर को मेगा आयोजन किया जाएगा। इसका मकसद निवेश को बढ़ावा देकर राज्य में रोजगार पैदा करना और व्यापार को बढ़ावा देना है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बिहार बिजनेस कनेक्ट के आगामी दूसरे संस्करण में 80 से ज्यादा देशों के प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस इवेंट का आयोजन राज्य की राजधानी पटना में किया जाएगा। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का पहला रोड शो इस साल जुलाई की शुरुआत में कोलकाता में आयोजित किया गया था।
सभी विभागों के लिए समन्वित योजना तैयार
खबर के मुताबिक, राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिनों के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव और प्रमुख उद्योग संघ शामिल होंगे। इस इवेंट के लिए गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्य सचिव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी विभागों के लिए समन्वित योजना तैयार की। मुख्य सचिव के साथ यह दूसरी समीक्षा बैठक थी। इस आयोजन के लिए एृक रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पहले से ही 12 नवंबर को शुरू की जा चुकी है।
बिहार औद्योगिक दृष्टि से एक उभरता हुआ राज्य
बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बिहार औद्योगिक दृष्टि से एक उभरता हुआ राज्य है। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में केंद्रीय मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा देश के सभी प्रमुख उद्योग संघों को आमंत्रित किया जा रहा है। राज्य अपने औद्योगिक बुनियादी ढांचे और उद्योग संबंधी नीतियों के माध्यम से भारत और विदेश से व्यवसाय को आकर्षित कर रहा है। राज्य के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने 1 जुलाई को कोलकाता में कहा था कि बिहार घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेशकों के लिए लाल कालीन बिछाएगा।
यह आयोजन बिहार में निवेश और रोजगार के द्वार भी खोलेगा
मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है और सभी विभागों को इसे सफल बनाने और पिछले साल के निवेश के आंकड़ों को दोगुना करने में योगदान देने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी तैयारियां तय समय पर चल रही हैं, उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर लोगों का रजिस्ट्रेशन बहुत उत्साहजनक है। यह कार्यक्रम न केवल सफल होगा बल्कि बिहार में निवेश के द्वार भी खोलेगा और रोजगार के कई अवसर पैदा करेगा।
पहले भी हुए ये मेगा आयोजन
इससे पहले बिहार लेदर इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 18 नवंबर को कानपुर में उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और निवेशकों के साथ मिलकर किया गया था, ताकि वैश्विक चमड़ा उद्योग केंद्र के रूप में बिहार की उभरती भूमिका को प्रदर्शित किया जा सके। बता दें, साल 2023 में इन्वेस्टर्स मीट के पिछले संस्करण में 278 कंपनियों द्वारा 50,500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।