Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजट से पहले ही सोने को लेकर आ गई बड़ी खबर, गोल्ड की चाहत रखने वालों के होश उड़ा देगी ये रिपोर्ट

बजट से पहले ही सोने को लेकर आ गई बड़ी खबर, गोल्ड की चाहत रखने वालों के होश उड़ा देगी ये रिपोर्ट

आज बजट पेश होगा। उसके लिए 11 बजे की टाइमिंग निर्धारित की गई है। निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करें उससे पहले आम नागरिक के लिए सोने को लेकर एक बुरी खबर आ गई है। यहां पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: February 01, 2023 8:39 IST
Budget 2023 nirmala sitharaman- India TV Paisa
Photo:INDIA TV विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

Gold Update Today: आज देश की संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़ा ऐलान करने वाली हैं। उनकी कोशिश आम जनता के हित के लिए अच्छी योजनाओं को हवा देने की रहेगी। वह इस बार भारतीय इतिहास में पहली ऐसी महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी, जिसने 5 बार बजट पेश किया हो। इन सभी बातों से इतर विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट पर ध्यान दें तो उसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। भारत में लगातार बढ़ती सोने की कीमतों के चलते मांग में कमी आई है। 2022 में गोल्ड की मांग में 2.92 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 774 टन रही है, जबकि 2021 में सोने की कुल मांग 797.3 टन थी। डब्ल्यूजीसी के भारतीय क्षेत्र के प्रबंध निदेशक सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि साल की शुरुआत में व्यापार में तुलनात्मक रूप से कमी और उपभोक्ता धारणा कमजोर होने, बाद में शुल्क में वृद्धि और दामों के तेजी से बढ़ने के बावजूद मांग निश्चित ही जुझारू बनी हुई है जो हैरानी की बात है।

देश में आभूषणों की कुल मांग 2022 में दो फीसदी घटी

उन्होंने कहा कि 2022 की अंतिम तिमाही के शुरू होने पर त्योहारों के पड़ने से निवेश मांग बढ़ी। हालांकि, शादी-विवाह सीजन में सोने के आभूषणों पर ज्यादा ध्यान दिया गया। चौथी तिमाही में भारत में सोने की मांग और पूरे साल 2022 में यह क्रमश: 345 टन और 797.3 टन कम रही। देश में आभूषणों की कुल मांग 2022 में दो फीसदी घटकर 600.4 टन रही जो 2021 में 610.9 टन थी। मूल्य के संदर्भ में यह चार प्रतिशत बढ़कर 2,72,810 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष 2,61,150 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट के मुताबिक, साल में कुल निवेश मांग सात प्रतिशत घटकर 173.6 टन रही जो 2021 में 186.5 टन थी। मूल्य के लिहाज से देखा जाए तो सोने की निवेश मांग 2021 के 79,720 करोड़ रुपये से एक प्रतिशत घटकर 78,860 करोड़ रुपये रही है। 

gold before present Budget 2023 nirmala sitharaman

Image Source : INDIA TV
बजट से पहले ही सोने को लेकर आ गई बड़ी खबर

सोने की रिसाइक्लिंग में आई वृ्द्धि

भारत में 2022 में सोने की रिसाइक्लिंग 30 प्रतिशत बढ़कर 97.6 टन हो गई। सोमसुंदरम पी आर ने कहा कि घरेलू स्तर पर ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की मांग 600 टन रही है जो 2021 की तुलना में महज दो प्रतिशत कम है। चौथी तिमाही में देश में सोने की मांग 2021 की समान तिमाही के 343.9 टन से 22 प्रतिशत घटकर 2022 में 276.1 टन रह गई। मूल्य के लिहाज से यह 15 प्रतिशत घटकर 1,25,910 करोड़ रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,48,780 करोड़ रुपये थी। उन्होंने बताया कि 2022 में भारत ने कुल 673.3 टन सोने का आयात किया जो 2021 के 924.6 टन से 27 प्रतिशत कम है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement