Highlights
- MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ का आवंटन
- देशभर के किसानों को उनके फसल की सही कीमत देने में मदद मिलेगी
- ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से फसलों का बेहतर प्लानिंग में करेगी सरकार
नई दिल्ली। बजट में किसानों को बड़ी सौगात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मिली है। सरकार ने किसानों की ओर से एमएसपी दिए जाने की मांग को देखते हुए MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये का आवंटन करने का फैसला किया है। इस बजट से देशभर के किसानों को उनके फसल की सही कीमत देने में मदद मिलेगी।
साथ ही सरकार ने ड्रोन की मदद से किसानों को मदद पहुंचाने का फैसला किया है। सरकार ने ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से फसलों का बेहतर प्लानिंग, जमीन का रिकॉर्ड समेत कई काम ड्रोन से कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही फल, सब्जी के किसानों को प्रोत्साहन देने का फैसला किया है। सरकार ने इसके लिए अलग से बजट आवंटन का ऐलान किया है।