Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टमाटर की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, आजादपुर मंडी में थोक भाव घटने से मिली राहत, जानें अपने शहर के ताजा भाव

टमाटर की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, आजादपुर मंडी में थोक भाव घटने से मिली राहत, जानें अपने शहर के ताजा भाव

देश में कई स्थानों पर, जहां कीमतें असाधारण रूप से ऊंची थीं, टमाटर को 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 17, 2023 22:20 IST, Updated : Jul 19, 2023 9:53 IST
Tomato Price
Photo:PTI टमाटर

टामटर के दाम में तेजी से कमी आ रही है। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत सोमवार को घटकर औसतन 150 रुपये प्रति किलो रह गईं। यह रविवार को 178 रुपये प्रति किलो थीं। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, अमेजन और बिग बास्केट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 170-190 रुपये प्रति किलो टमाटर बेच रही हैं। ब्लिंकिट 138 रुपये प्रति किलो के भाव इसे बेच रही है। केंद्र, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के माध्यम से दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में 80 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है। 

 मुंबई में टमाटर 155 रुपये प्रति किलो

उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 120.29 रुपये प्रति किलो थी, जबकि अधिकतम कीमत हापुड़ में 237 रुपये प्रति किलो थी। न्यूनतम खुदरा मूल्य 47 रुपये प्रति किलो था जबकि मॉडल मूल्य 120 रुपये प्रति किलोग्राम था। अन्य महानगरों में, मुंबई में टमाटर 155 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलो और कोलकाता में 143 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा था। दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थानीय विक्रेता गुणवत्ता के आधार पर 120-140 रुपये प्रति किलो पर टमाटर बेच रहे हैं। पश्चिम विहार में फल और सब्जी विक्रेता ज्योतिष कुमार झा कहते हैं, ‘‘आजादपुर मंडी में थोक कीमतें घट गई हैं। हमने 100-120 रुपये प्रति किलो पर खरीदा और 120-140 रुपये प्रति किलो पर बेच रहे हैं।’’ रविवार को, केंद्र ने टमाटर की सब्सिडी वाली कीमत 90 रुपये प्रति किलो से घटाकर 80 रुपये प्रति किलो करने का फैसला किया। 

टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई

एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘देश में कई स्थानों पर, जहां कीमतें असाधारण रूप से ऊंची थीं, टमाटर को 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘देश भर में 500 से अधिक केन्द्रों पर स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद रविवार, 16 जुलाई, 2023 से इसे 80 रुपये प्रति किलो पर बेचने का निर्णय लिया गया है।’’ टमाटर की कीमतें आम तौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ती हैं। यह आम तौर पर कम उत्पादन वाले महीने होते हैं। मानसून के कारण आपूर्ति में व्यवधान के कारण टमाटर की दरों में भारी वृद्धि हुई है।

दो मजदूर टमाटर चुराने की कोशिश करते पकड़े गए 

देशभर में टमाटर की कीमतों वृद्धि के बीच नवी मुंबई के एपीएमसी बाजार में दो मजदूर कथित तौर पर 90 किलोग्राम टमाटर चुराने की कोशिश करते पकड़े गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 14 जुलाई को वाशी स्थित एपीएमसी बाजार में हुई। उन्होंने कहा कि बाजार के सुरक्षाकर्मियों ने देर रात ढ़ाई बजे के आसपास दो मजदूरों को 90 किलोग्राम टमाटर से भरे टोकरे ले जाने की कोशिश करते देखा। अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने दोनों मजदूर को रोका और उनसे टमाटर के टोकरे के बारे में सवाल किया। उन्होंने बताया कि सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने पर सुरक्षाकर्मी दोनों मजदूरों को एपीएमसी पुलिस थाने ले गए। अधिकारी के अनुसार, टमाटर भंडार के मालिक ने दोनों मजदूरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement